Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. बंगाल में TMC की हैट्रिक के बाद ममता बनर्जी ने कार्यकर्ताओं से की ये खास अपील

बंगाल में TMC की हैट्रिक के बाद ममता बनर्जी ने कार्यकर्ताओं से की ये खास अपील

रूझानों में तृणमूल कांग्रेस की शानदार जीत के संकेत के बाद ममता बनर्जी ने पार्टी के समर्थकों से कहा कि यह बंगाल की जीत है, बंगाल के लोगों की जीत है। हमारी पहली प्राथमिकता कोविड-19 से निपटना है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: May 02, 2021 22:22 IST
ममता बनर्जी - India TV Hindi
Image Source : PTI ममता बनर्जी 

कोलकाता/नई दिल्ली। रूझानों में तृणमूल कांग्रेस की शानदार जीत के संकेत के बाद ममता बनर्जी ने पार्टी के समर्थकों से कहा कि यह बंगाल की जीत है, बंगाल के लोगों की जीत है। हमारी पहली प्राथमिकता कोविड-19 से निपटना है। पश्चिम बंगाल में जीत के बाद पहली बार ममता बनर्जी ने कहा कि कोरोना नियंत्रण हमारी पहली प्राथमिकता, अभी जीत का जश्न नहीं मनाएंगे। ममता बनर्जी के पैर की चोट भी ठीक हो गई है। ममता बनर्जी ने व्हील चेयर छोड़ते हुए कहा कि जीत के लिए सभी का शुक्रिया। साथ ही ममता बनर्जी ने टीएमसी समर्थकों और कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि कोरोना की वजह से विजय जुलुस ना निकालें। बता दें कि, बंगाल में टीएमसी हैट्रिक जीत की ओर बढ़ती दिख रही है। वहीं, नंदीग्राम से ममता बनर्जी ने शुभेंदु अधिकारी को 1200 वोटों से हरा दिया है। बंगाल में टीएमसी अभी 200 से अधिक सीटों पर लीड कर रही है। 

ममता बनर्जी ने नंदीग्राम सीट पर रोमांचक मुकाबले में सुवेंदु अधिकारी को हराया

पश्चिम बंगाल की सबसे हाई प्रोफाइल सीट कहे जाने वाली नंदीग्राम में सीएम ममता बनर्जी ने जीत कर ली। बेहद रोमांचक मुकाबले में ममता बनर्जी ने 1,200 से बीजेपी के सुवेंदु अधिकारी को पटखनी दी। यहां मुकाबला दो पुराने सहयोगियों के बीच था। सीएम ममता बनर्जी के सामने टीएमसी का साथ छोड़ बीजेपी में शामिल हुए सुवेंदु अधिकारी थे। ममता बनर्जी ने सुवेंदु को चुनौती देने के लिए अपनी भवानीपुर सीट छोड़कर नंदीग्राम को चुना था। सुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को कड़ी टक्कर दी लेकिन जनता ने ममता बनर्जी पर भरोसा जताया।  

विभिन्न दलों ने ममता बनर्जी को बधाई दी 

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के प्रचंड जीत की ओर बढ़ने के साथ ही विभिन्न राजनीतिक दलों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बधाई दी। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध शाम चार बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, तृणमूल कांग्रेस 208 सीटों पर आगे है, जबकि भाजपा 81 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। राज्य में विधानसभा की 294 सीटें हैं और बहुमत का आंकड़ा 148 है। 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने ममता को बधाई देते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत देश के लिए भरोसा पैदा करने वाली है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ममता बनर्जी जी भारतीय लोकतंत्र को बरकरार रखने के लिए जिस तरह से बहादुरी से लड़ीं और तमाम बाधाओं के बावजूद जीत हासिल की, उसके लिए उन्हें बधाई। यह ऐतिहासिक जीत देश के लिये भरोसा पैदा करने वाली है। पश्चिम बंगाल की जनता के विवेक को आभार।’’ 

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘‘ममता दीदी को इस शानदार जीत की बधाई। क्या संघर्ष था ! पश्चिम बंगाल के लोगों को बधाई।’’ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने भी ममता को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘इस शानदार जीत के लिये ममता बनर्जी को बधाई। हम इस चुनौतीपूर्ण समय में लोगों के कल्याण और महामारी से निपटने के लिए अपना काम जारी रखें।’’ 

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, ‘‘ पश्चिम बंगाल में भाजपा की नफ़रत की राजनीति को हराने वाली जागरुक जनता, जुझारू सुश्री ममता बनर्जी जी व टीएमसी के समर्पित नेताओं व कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई!’’ उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, ‘‘ये भाजपाइयों के एक महिला पर किए गए अपमानजनक कटाक्ष ‘दीदी ओ दीदी’ का जनता द्वारा दिया गया मुंहतोड़ जवाब है। दीदी जिओ दीदी।’’ 

तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डेरेक ओब्रायन ने कहा, ‘‘दुनिया की सबसे विध्वंसक ताकत ‘मो-शा’ की भाजपा के खिलाफ लड़ने के बाद यह एक भावुक दिन है। यह बंगाल और भारत के लिए यादगार दिन है। कोरोना को देखते हुए हमें जिम्मेदारी के साथ जश्न मनाना होगा।’’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement