Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. Maharashtra Panchayat Election Results Live: महाराष्ट्र में 12711 ग्राम पंचायतों के चुनावों की मतगणना जारी, रुझानों में शिवसेना आगे, ये है ताजा स्थिति

Maharashtra Panchayat Election Results Live: महाराष्ट्र में 12711 ग्राम पंचायतों के चुनावों की मतगणना जारी, रुझानों में शिवसेना आगे, ये है ताजा स्थिति

महाराष्ट्र में आज 12711 ग्राम पंचायतों के लिए फैसले का दिन है। राज्य के 34 जिलों की इन 12711 ग्राम पंचायतों के चुनाव की मतगणना सोमवार सुबह से जारी हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : January 18, 2021 14:36 IST
Maharashtra Gram Panchayat Election Results Live Update
Maharashtra Gram Panchayat Election Results Live Update

महाराष्ट्र में आज 12711 ग्राम पंचायतों के लिए फैसले का दिन है। राज्य के 34 जिलों की इन 12711 ग्राम पंचायतों के चुनाव की मतगणना सोमवार सुबह से जारी हैं। शिवसेना और भाजपा के लिए अहम माने जा रहे इन चुनावों के परिणाम आने शुरू हो गए हैं। बता दें राज्य 34 जिलों की 14234 ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव हुए थे। लेकिन 1523 ग्राम पंचायतों में निर्विरोध चुनाव हुआ है। ऐसे में 12711 ग्राम पंचायतों में मतदान किया गया। शुरुआती रुझानों में सत्तारूढ़ शिवसेना सबसे आगे चल रही है। वहीं भारतीय जनता पार्टी दूसरे नंबर पर है। तीसरे नंबर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी है। वहीं कभी राज्य की सत्ता संभालने वाली कांग्रेस की हालत इन चुनावों में भी खस्ता ही नजर आ रही है। राज ठाकरे की पार्टी मनसे पांचवे पायदान पर दिखाई दे रही है। 

ताजा परिणामों के अनुसार अब तक शिवसेना 359, भाजपा 336, NCP 259, कांग्रेस ने 198 सीटों पर बढ़त बना रखी है। 

पृथ्वीराज चव्हाण के किले पर भाजपा का कब्जा

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण के प्रभुत्व वाले कराड में कांग्रेस की हालत पतली नजर आ रही है। यहां पर भारतीय जनता पार्टी ने अपना कब्जा जमा लिया है। यह कांग्रेस के लिए एक बड़ी चोट मानी जा रही है। चुनाव परिणों पर नजर डालें तो शेनोली शेरे और कार्वे गांव में बीजेपी ने बाजी मार ली है जबकि उत्तरी कराड में एनसीपी से कैबिनेट मंत्री बालासाहेब पाटील का पैनल विजयी हुआ है। यहां से एनसीपी ने 10 में से 9 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं कोल्हापुर में भी भारतीय जनता पार्टी को 13 में से 11 सीटों पर जीत मिलती हुई नजर आ रही है।

प्रमुख सीटों पर परिणाम 

1)-अहमदनगर के रालेगन सिद्धि में समाजसेवी अन्ना हजारे द्वारा समर्थित "ग्राम विकास पैनल" ने 9 में से 5 सीट जीतकर अपनी दमदार उपस्थिति बरकरार रखी है

2)-बीजेपी विधायक नितेश राणे ने अपने विधानसभा सीट वैभववाड़ी तहसील पर बीजेपी का दबदबा बरकरार रखा है

कोंकण रीजन की वैभव वाड़ी तहसील की 13 ग्राम पंचायत में से 9 पर बीजेपी ने कब्जा किया है जबकि सिर्फ 4 पर शिवसेना को जीत मिली है

3)--विदर्भ के बुलढाणा जिले की सिंदखेड़ राजा तहसील पर शिवसेना का 20 साल का दबदबा एनसीपी ने खत्म करते हुए 60 फिसिदि सीटो पर कब्जा कर लिया है

4)-अम्बरनाथ तहसील के नेवाली की 11 ग्राम पंचायत सीटो में 9 सीट पर बीजेपी ने कब्जा करते हुए शिवसेना को करारा झटका दिया है

5)-औरंगाबाद की पाँचोड़ तहसील पर शिवसेना मंत्री संदीपान भुमरे ने कमाल दिखाते हुए 17 ग्राम पंचायत में सभी 17 सीटों पर कब्जा कर लिया है

6)--सोलापुर जिले की पंढरपुर तहसील की 24 ग्राम पंचायत में से 17 ग्राम पंचायत सीटो पर बीजेपी का कब्जा-बीजेपी एमएलसी प्रशांत परिचारक गट के 17 सरपंच जीत कर आये

7)-सोलापुर जिले केअक्कलकोट तहसील के कोर्सेगांव ग्राम पंचायत पर कॉंग्रेस नेता सिद्धराम  म्हेत्रे के राम अरवत पैनल को 9 ग्राम पंचायत में से 8 पर जीत मिली-बीजेपी की करारी हार

8)-केंद्रीय मंत्री रावसाहेव दानवे के ग्रामीण कॉन्स्टिट्वेंसी भोकरदन में बीजेपी की करारी हार हुई है जबकि महाविकास अघाड़ी के सभी पैनल की जीत हुई है

9)--रत्नागिरी के दापोली तहसील के नवशी ग्राम पंचायत पर राज ठाकरे की पार्टी ने खाता खोला है--एमएनएस के उपजिला प्रमुख मिलिंद गोरीवले ने जीत दर्ज की है

10)-कोंकण के मालवण के शिवसेना विधायक वैभव नाइक को जोरदार हार--बीजेपी और नारायण राणे गुट समर्थकों ने बाजी मारी-बीजेपी को 6 ग्राम पंचायत में से 5 पर जीत मिली 

11)-पालघार जिले की सागवे ग्राम पंचायत पर शिवसेना पैनल को 7 ग्राम पंचायत में से 4 पर जीत मिली,अन्य को 3 सीट मिली

12)--मराठवाड़ा रिजन के बीड जिले के परली तहसिलमें धनंजय मुंडे के पैनल को भारी जीत मिली-7 में से 6 ग्राम पंचायत सीट पर एनसीपी का कब्जा जबकि पंकजा मुंडे के पैनल को 1 सीट मिली

13)--कोंकण के बीजेपी राज्यसभा सदस्य नारायण राणे के दबदबे वाली कणकवली में शिवसेना की भारी जीत--3 ग्राम पंचायत के नतीजों में शिवसेना को 2 जबकि बीजेपी को सिर्फ 1 सीट मिली

14)--उत्तर महारास्त्र के धुले जिले के आनंद खेडे ग्राम पंचायत में बीजेपी नेता अम्बरीष पटेल की भारी जीत--13 में से 12 सीट पर बीजेपी का कब्जा

15)--लातूर के बाभल गांव में कॉंग्रेस मंत्री अमित देशमुख पैनल की हार--निर्दलीय उम्मीदवार श्रीराम गोमरे 16 वोट से सरपंच का चुनाव जीते

16)--बीजेपी नेता चंद्रकांत पाटिल के मुलगांव खाना पुर में शिवसेना ने जीत दर्ज की--शिवसेना नेता प्रकाश अबीटकर को 7 में से 6 सीट मिली

17)--पश्चिम महारास्त्र के मालशीरज तहसील में बीजेपी के धैर्यशील मोहिते गट को 24 ग्राम पंचायत पर जीत मिली जबकि एनसीपी के डॉक्टर धवल सिंह मोहिते पाटिल गट को सिर्फ 6 ग्राम पंचायत सीट मिली

18)--गोंदिया जिले के प्रफुल पटेल के प्रभाव वाली सड़क अर्जुनी तहसील के रेगेपार पांढरी गाँव में एनसीपी की भारी जीत--कुल 9 में से 9 सीट जीतकर एनसीपी समर्थित पैनल की जीत

19--नाशिक जिले की डिंडोरी तहसील के पालखेड ग्राम पंचायत में शिवसेना की करारी हार-15 साल बाद शिवसेना की सत्ता गई--बीजेपी ने 15 में से 13 सीट पर जीत हासिल की

20)-नाशिक के मुंगसरे ग्राम पंचायत पर शिवसेना पैनल का कब्जा-

21)--परभणी के उमरा ग्राम पंचायत की 9 सीट पर महाविकास अघाड़ी का कब्जा

22)--पुणे जिले के डोंडजे ग्राम पंचायत पर एनसीपी के कब्जा जबकि आम्बे ग्राम पंचायत पर स्थानीय पैनल की जीत

23)--उत्तर महारास्त्र के नंदुरबार जिले की हॉट मोहिदा ग्राम पंचायत पर शिवसेना समर्थित पैनल का कब्जा-बीजेपी की हार

24)-विदर्भ के वर्धा जिले के आस्ठी और थार ग्राम पंचायत पर कॉंग्रेस की जीत ,जबकि बीजेपी समर्थित पैनल की हार

25)--पश्चिम महारास्त्र के तासगांव तहसील के कवठे एकन्दर ग्राम पंचायत में एनसीपी की हार-बीजेपी और शेतकरी कामगार पक्ष कब गठबंधन ने मारी बाजी-बीजेपी पैनल को 13 तो एनसीपी को 3 पर जीत

26)-पुणे के तरडे ग्राम पंचायत पर एनसीपी के 9 में से 7 सीट पर जीत

27)-सतारा जिले के पाटन तहसील में शिवसेना का कब्जा-विधायक शंभु राजे देसाई गट को 13 जबकि एनसीपी को 5 सीट पर जीत

28)--औरंगाबाद के कन्नड़ विधानसभा के शिवसेना विधायके उदयसिंह राजपूत पैनल की हार-बीजेपी को 15 में से 8 सीट पर जीत मिली जबकि शिवसेना को सिर्फ 4 सीट ही मिली

29)--परभणी जिले के झरी ग्राम पंचायत पर शिवसेना समर्थित पैनल को 17 में से 11 सीट पर जीत मिली

30)-दक्षिण सोलापुर विधानसभा की घोड़ा टांडा ग्राम पंचायत पर बीजेपी की करारी हार-कॉंग्रेस पैनल ने 9 में से 9 सीट जीती

31)--अक्कलकोट के साफले ग्राम पंचायत पर कॉंग्रेस पैनल की जीत

पढ़ें- अब गैर रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भी आएगा आधार OTP, UIDAI ने बताई पूरी प्रक्रिया

पढ़ें- बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदलना हुआ बेहद आसान, ये रहा पूरा प्रोसेस

पढ़ें- किसानों के खाते में आएंगे 36000 रुपये, आज ही रजिस्ट्रेशन कर फ्री में उठाएं मानधन योजना का फायदा

पढ़ें- 2021 में बन जाइए दिल्ली में घर के मालिक, आज से शुरू हुई DDA में आवेदन प्रक्रिया, ये है तरीका

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail