Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. PM मोदी की मौजूदगी में देर रात तक चली बैठक, बंगाल के आखिरी चरणों के उम्मीदवारों के नाम फाइनल

PM मोदी की मौजूदगी में देर रात तक चली बैठक, बंगाल के आखिरी चरणों के उम्मीदवारों के नाम फाइनल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में बुधवार को भाजपा मुख्यालय पर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पश्चिम बंगाल के उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगी।

Reported by: IANS
Published : March 18, 2021 9:30 IST
PM मोदी की मौजूदगी में...
Image Source : PTI PM मोदी की मौजूदगी में देर रात तक चली बैठक, बंगाल के आखिरी चरणों के उम्मीदवारों के नाम फाइनल

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में बुधवार को भाजपा मुख्यालय पर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पश्चिम बंगाल के उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगी। आखिरी चार चरणों के उम्मीदवारों के नाम पार्टी ने फाइनल कर लिए हैं। इससे पूर्व पार्टी चार चरणों के उम्मीदवारों के नाम पहले ही तय कर चुकी है। बंगाल में कुल आठ चरणों में चुनाव हो रहे हैं। उम्मीदवारों की लिस्ट गुरुवार और शुक्रवार तक घोषित हो सकती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो, पश्चिम बंगाल के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय, संगठन महामंत्री बीएल संतोष आदि प्रमुख नेताओं की मौजूदगी में रात साढ़े आठ बजे से केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। जिसमें आखिरी चार चरणों के उम्मीदवारों के नामों पर विचार हुआ। रात 11:45 तक बैठक चली।

केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शामिल पश्चिम बंगाल के नेताओं ने मीडिया को बताया कि बचे हुए चरणों के उम्मीदवारों के नाम तय हो गए हैं। अगले एक या दो दिन में लिस्ट जारी हो जाएगी। इससे पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर बंगाल कोर कमेटी की मीटिंग में भी संभावित उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई थी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement