Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. लद्दाख में हुए इस उपचुनाव में BJP ने मारी बाजी, पिछले हफ्ते हुआ था मतदान

लद्दाख में हुए इस उपचुनाव में BJP ने मारी बाजी, पिछले हफ्ते हुआ था मतदान

इस सीट पर पहले शेरिंग नामग्याल काउंसलर होते थे लेकिन उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ा था और जीतकर लोकसभा सासंद बने हैं, इसकी वजह से यह सीट खाली हो गई थी

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : September 23, 2019 15:11 IST
Ladakh Autonomous Hill Development Council By election at Martselang Constituency won by BJP candida
Image Source : AGENCY BJP MP Jamyang Tsering Namgyal

लेह। भाजपा सांसद जामयांग शेरिंग नामग्याल के लोकसभा सांसद बनने से लद्दाख ऑटोनॉमस हिल्स डेवल्पमेंट काउंसिल (LAHDC) की खाली हुई मारतसेलिंग सीट पर हुए उपचुनाव में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी तेंजिंग चॉसफेल ने काउंसलर का चुनाव जीता है। इस सीट पर पहले शेरिंग नामग्याल काउंसलर होते थे लेकिन उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ा था और जीतकर लोकसभा सासंद बने हैं, इसकी वजह से यह सीट खाली हो गई थी। इस उपचुनाव के लिए पिछले हफ्ते 19 सितंबर को मतदान हुआ था। इस सीट पर कांग्रेस पार्टी ने निर्दलीय प्रत्याशियों को अपना समर्थन दिया हुआ था। 

मारतसेलिंग सीट पर कुल 4293 मतदाता हैं जिनमें 2004 महिला मतदाता हैं। अधिकतर मतदाताओं ने मतदान में भाग लिया था। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 खत्म होने और जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख के अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद यह इस क्षेत्र में हुआ पहला चुनाव है और पहले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी की जीत हुई है। 

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement