Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. Kerala Local Body Election Result 2020: मतों की गिनती शुरू, LDF और UDF के बीच टक्कर, BJP का खुला खाता

Kerala Local Body Election Result 2020: मतों की गिनती शुरू, LDF और UDF के बीच टक्कर, BJP का खुला खाता

देश के दक्षिणी राज्य केरल में आज चुनावी नतीजों का दिन है। राज्य में तीन चरण में हुए 1199 स्थानीय निकाय चुनाव के वोटों की गिनती जारी है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : December 16, 2020 14:52 IST
Kerala Local Body district wise Election chunav Results...
Kerala Local Body district wise Election chunav Results 2020 live updates

देश के दक्षिणी राज्य केरल में आज चुनावी नतीजों का दिन है। राज्य में तीन चरण में हुए 1199 स्थानीय निकाय चुनाव के वोटों की गिनती जारी है। यहां 941 ग्राम पंचायत, 152 ब्लॉक पंचायत, 14 जिला पंचायत, 86 नगर पालिका और छह नगर निगम के लिए चुनाव हुए हैं। वामपंथी दलों के नेतृत्व वाले (एलडीएफ) और कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) के अलावा बीजेपी ने यह मुकाबला त्रिकोणीय बना दिया है। 

केरल शहरी निकाय के नतीजे LIVE

पार्टी  ग्राम पंचायत  ब्लॉक पंचायत जिला पंचायत   ​नगर पालिका नगर निगम 
कुल 941 152 14 86 6
LDF 510 106 10 35 3
UDF 378 46 4 45 3
Others 28 0 0 4 0
NDA 24 0 0 2 0

 

इन निकाय चुनाव को अगले साल होने जा रहे केरल विधानसभा के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है। बीजेपी यहां हैदराबाद जैसे नतीजे दोहराने की कोशिश में है। बीजेपी ने 612 अल्पसंख्यक समुदाय के प्रत्याशियों पर दांव लगाया है, जिनमें 500 ईसाई समुदाय से हैं और 112 मुस्लिम समुदाय के उम्मीदवार थे।

2015 में ऐसा था बीजेपी का प्रदर्शन 

केरल में 2015 के स्थानीय निकाय चुनावों में बीजेपी ने चौंकाने वाले नतीजे पेश किए थे। यूडीएफ के गढ़ तिरुवनंतपुरम नगर निगम में 100 सीटों में से बीजेपी ने 33 सीटों पर जीत दर्ज की थी। एलडीएफ को 42 सीटों पर जीत मिली थी। कांग्रेस को सिर्फ 20 सीटें ही मिल सकी थीं। वहीं 941 ग्राम पंचायतों में से एलडीएफ को 551 सीटों पर जीत मिली थी। यूडीएफ ने 362 पंचायत पर कब्जा जमाया था। वहीं एनडीए ने 17 पंचायत पर कब्जा जमाया था। 152 ब्लॉक पंचायतों में से एनडीए को 1 सीट ही मिली थी। यहां एलडीएफ ने 88, यूडीएफ ने 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail