Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. Mattannur Vidhan Sabha Chunav Result: केके शैलजा ने बहुत बड़े अंतर से जीता चुनाव, कोई आसपास नहीं

Mattannur Vidhan Sabha Chunav Result: केके शैलजा ने बहुत बड़े अंतर से जीता चुनाव, कोई आसपास नहीं

Mattannur Vidhan Sabha Chunav Result: केरल की मत्तनूर विधानसभा सीट पर सीपीएम की केके शैलजा ने बहुत बड़ी जीत हासिल की है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : May 02, 2021 19:52 IST
Mattannur Seat Result
Image Source : INDIA TV Mattannur Seat Result

Mattannur Vidhan Sabha Chunav Result: केरल की मत्तनूर विधानसभा सीट पर सीपीएम की केके शैलजा ने बहुत बड़ी जीत हासिल की है। वोटों के मामले में कोई दूसरा उम्मीदवार उनके आसपास भी नजर नहीं आ रहा है। केके शैलजा ने करीब 61 हजार के अंतर से चुनाव जीता है। उनके और दूसरे नंबर पर रहे उम्मीदवार के बीच 60963 वोटों को अंतर है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी के बीजू एलक्कुझी तीसरे नंबर पर हैं।

किसे कितने वोट मिले?

O.S.N. Candidate Party EVM Votes Postal Votes Total Votes % of Votes
1 ILLIKKAL AUGUSTHY Revolutionary Socialist Party 34195 971 35166 22.67
2 BIJU ELAKKUZHI Bharatiya Janata Party 17815 408 18223 11.75
3 K K SHAILAJA TEACHER Communist Party of India (Marxist) 93007 3122 96129 61.97
4 RAFEEK KEECHERY SOCIAL DEMOCRATIC PARTY OF INDIA 4173 28 4201 2.71
5 AGUSTHY N A Independent 603 16 619 0.4
6 NOTA None of the Above 781 15 796 0.51
  Total   150574 4560 155134

 

2016 में इस निर्वाचन क्षेत्र में सीपीएम ने जीत हासिल की। सीपीएम ने यहां से ईपी जयराजन को उम्मीदवार बनाया, जो चुनाव जीतने में कामयाब रहे। ईपी जयराजन ने इस सीट पर जनता दल युनाइडेट (जदयू) के उम्मीदवार केपी प्रशांत को 43,381 मतों के अंतर से हराया था। ईपी जयराजन को 84,030 वोट मिले थे, जबकि केपी प्रशांत के पक्ष में 40,649 वोट पड़े थे। वहीं 18,620 वोटों के साथ बीजेपी के उम्मीदवार बीजू एलक्कुझी तीसरे स्थान पर रहे थे।

मत्तनूर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं की बात करें तो 2016 के चुनाव के अनुसार, यहां कुल 1,77,911 वोटर्स हैं। इनमें से 84,194 पुरुष मतदाता हैं तो 93,717 महिला मतदाता हैं। पिछली बार यहां कुल 82.7 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement