बेंगलुरू। चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, कर्नाटक विधानसभा की कृष्णराजपेट सीट पर भाजपा के नारायण गौड़ा ने जीत दर्ज की हैं। नारायण गौड़ा को 66087 वोट मिले हैं। नारायण गौड़ा ने यहां नता दल सेक्युलर के प्रत्याशी बीएल देवराज को 9731 वोटों के अंतर से हराया है।
के आर पुरम विधानसभा सीट पर रिजल्ट जानने के लिए यहां क्लिक करें
कृष्णराजपेट विधानसभा के साथ कर्नाटक की 15 सीटों के उप चुनाव के लिए 5 दिसंबर को मतदान हुआ था। कृष्णराजपेट विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने नारायण गौड़ा को मैदान में उतारा है, 2018 में हुए कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कृष्णराजपेट सीट से नारायण गौड़ा ने ही चुनाव जीता था लेकिन उस समय वे जनता दल सेक्युलर के प्रत्याशी थे, बाद में उनकी सदस्यता रद्द हुई और अब उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया है। कांग्रेस ने इस बार भी के बी चंद्रशेखर पर दांव खेला है उन्हें 2018 के विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था जबकि जनता दल सेक्यूलर ने इस बार बीएल देवराज को अपना प्रत्याशी बनाया है।
2018 में हुए कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान कृष्णराजपेट सीट पर नारायण गौड़ा जब जनता दल सेक्यूलर के प्रत्याशी के तौर पर जीते थे तो उन्हें 88016 वोट मिले थे और उन्होंने करीबी मुकाबले में कांग्रेस प्रत्याशी को हराया था, उस समय कांग्रेस प्रत्याशी बी चंद्रशेखर को 70897 वोट मिले थे। 2018 में हुए चुनाव के दौरान कृष्णराजपेट विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी को सिर्फ 9819 वोट मिल सके थे।