Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. ममता के व्हीलचेयर से रोड शो को BJP ने बताया नाटक, विजयवर्गीय बोले- 'ज्यादा दिन नहीं चलेगा'

ममता के व्हीलचेयर से रोड शो को BJP ने बताया नाटक, विजयवर्गीय बोले- 'ज्यादा दिन नहीं चलेगा'

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों को लेकर सियासी माहौल बहुत गर्म है। राज्य की मुख्यमंत्री और टीएमसी की मुखिया ममता बनर्जी व्हीलचेयर पर चुनाव प्रचार करने उतरीं तो भाजपा ने इसे नाटक करार दिया।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 14, 2021 18:13 IST
ममता के व्हीलचेयर से रोड शो को BJP ने बताया नाटक, विजयवर्गीय बोले- 'ज्यादा दिन नहीं चलेगा'
ममता के व्हीलचेयर से रोड शो को BJP ने बताया नाटक, विजयवर्गीय बोले- 'ज्यादा दिन नहीं चलेगा'

कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों को लेकर सियासी माहौल बहुत गर्म है। राज्य की मुख्यमंत्री और टीएमसी की मुखिया ममता बनर्जी व्हीलचेयर पर चुनाव प्रचार करने उतरीं तो भाजपा ने इसे नाटक करार दिया। ममता बनर्जी ने कोलकाता में करीब 5 किलोमीटर लंबा रोड शो निकाला, जिसपर भाजपा के बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि यह नाटक है, जो ज्यादा दिन नहीं चलने वाला है।

ममता बनर्जी के व्हीलचेयर से रोड शो करने पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, "उनका यह नाटक बहुत दिन नहीं चलेगा। लोग ममता बनर्जी को पहचान गए हैं कि उन्होंने 10 साल क्या किया है और अभी वह क्या कर रही हैं? जिस सहानुभूति को प्राप्त करने के लिए उन्होंने यह नाटक रचा है, वो बेनकाब हो गया है और आने वाला समय बताएगा कि ममता बनर्जी कहां रहेंगी।" 

वहीं, कैलाश विजयवर्गीय के अलावा केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने नंदीग्राम में ममता बनर्जी को लगी चोट चुनाव आयोग के हवाले से कहा कि उनपर हमला नहीं हुआ था, वह सिर्फ एक दुर्घटना थी। जी किशन रेड्डी ने कहा, "देश की जनता जान गई है कि ममता बनर्जी पर कोई हमला नहीं हुआ। इस पर चुनाव आयोग ने भी आज ये घोषणा कर दी कि उन पर कोई हमला नहीं हुआ है यह सिर्फ एक दुर्घटना थी।"

निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने रविवार को कहा कि आयोग ने खारिज कर दिया है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कोई हमला हुआ था, जिसके कारण उन्हें चोटें आई थी। आयोग ने दो विशेष चुनाव पर्यवेक्षकों और राज्य सरकार की रिपोर्ट की समीक्षा करने के बाद निष्कर्ष निकाला कि बनर्जी को जो चोटें आई हैं, वे उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे कर्मियों की चूक का परिणाम हैं।

ममता बनर्जी ने व्हीलचेयर पर निकाला रोड शो

ममता के साथ रोड शो में उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी भी शामिल थे। ममता बनर्जी के पीछे चल रहे उनके समर्थक लगातार 'खेला होबे-खेला होबे' के नारे लगा रहे थे। 5 किलोमीटर का ये रोड शो कोलकाता में मेयो रोड पर गांधी प्रतिमा से शुरू हुआ और हाजरा पर खत्म हुआ। इस रोड शो के लिए सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए थे। आज के ममता बनर्जी के रोड शो में कोलकाता पुलिस एक्ट्रा अलर्ट थी। चार लेयर में सुरक्षा की व्यवस्था की गई थी।

ममता बनर्जी ने कहा कि मुझे अभी दर्द है, लेकिन मानसिक दर्द ज्यादा है। उन्होंने कहा कि मेरा दर्द लोकतंत्र के दर्द से ज्यादा है। उन्होंने कहा कि याद रखिए, घायल शेर ज्यादा खतरनाक होता है। उन्होंने कहा, "हम निर्भीक होकर लड़ते रहेंगे! मैं अभी भी बहुत दर्द में हूँ, लेकिन मुझे अपने लोगों का दर्द और भी अधिक महसूस हो रहा है। अपनी श्रद्धेय भूमि की रक्षा करने के लिए इस लड़ाई में, हमें बहुत नुकसान हुआ है और हम और अधिक पीड़ित होंगे, लेकिन हम कभी भी बुजदिली की ओर नहीं झुकेंगे!"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement