Highlights
- यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर भाजपा ने बनाई विशेष रणनीति
- गोरखपुर और कानपुर क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों की बैठकों के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा खुद प्रभार संभालेंगे
- काशी-अवध क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों की कमान राजनाथ सिंह और ब्रज-पश्चिम क्षेत्र का प्रभार गृह मंत्री अमित शाह संभालेंगे
नई दिल्ली। आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है और खुद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, पूर्व अध्यक्ष अमित शाह तथा राजनाथ सिंह को पार्टी में उत्तर प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में बूथ अध्यक्षों की बैठक के लिए प्रभारी नियुक्त किया गया है। गुरुवार को उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर रणनीति तथा कार्यक्रमों को लेकर दिल्ली में चर्चा हुई है जिसमें यह तय किया गया है कि राज्य में आगामी चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तथा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा कहां कहां पर जनसभाएं करेंगे।
इस बैठक में मौजूदा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा तथा पूर्व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और राजनाथ सिंह को बूथ अध्यक्षों की बैठक के लिए क्षेत्रवार प्रभारी नियुक्त किया गया है। जेपी नड्डा गोरखपुर तथा कानपुर में बूथ अध्यक्षों की बैठक में प्रभारी होंगे तो अमित शाह को बृज और पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई है, इसके अलावा राजनाथ सिंह को काशी और अवध का जिम्मा सौंपा गया है।
यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी का खास रणनीति बना रही है, इसी को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 2 दिन के यूपी दौरे पर रहेंगे। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा बूथ अध्यक्षों की बैठक के लिए 22 नवंबर को गोरखपुर में बैठक करेंगे और 23 नवंबर को कानपुर जाएंगे। 23 नवंबर को कानपुर में बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन होगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 25 नवंबर को सीतापुर और 27 नवंबर को जौनपुर में बैठक लेंगे। बैठक में बीएल संतोष, धर्मेंद्र प्रधान, सुनील बंसल, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, यूपी प्रभारी राधामोहन सिंह और कर्मवीर सिंह शामिल हुए। यूपी चुनाव में प्रचार और चुनाव मैनेजमेंट को लेकर बैठक में रणनीति बनाई गई। पार्टी ने फैसला लिया कि बूथ अध्यक्षों की बैठकों के लिए क्षेत्रवार प्रभारी नियुक्त किए जाएं।