नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में चल रहे पंचायत चुनावों के सातवें चरण में भारी मतदान हुआ है। सातवें चरण में कुल 75.3 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है जिसमें जम्मू डिविजन में 84.8 प्रतिशत और कश्मीर डिविजन में 30.3 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
राज्य के चुनाव आयोग के मुताबिक सातवें चरण में कुपवाड़ा में 45 प्रतिशत, बांदीपोरा में 25.2 प्रतिशत, बारामूला में 17.8 प्रतिशत, गंदेरबाल में 30.9 प्रतिशत, बडगाम में 13.1 प्रतिशत, अनंतनाग में 15.5 प्रतिशत, रामबन में 83 प्रतिशत, रेयासी में 86.7 प्रतिशत, सांबा में 85.5 प्रतिशत, जम्मू में 83.7 प्रतिशत, राजौरी में 84 प्रतिशत और पुंछ में 86.6 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।