जम्मू/श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर पंचायत चुनाव के 7वें चरण के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हो रहा है। सुबह के समय ठंड के बावजूद जम्मू और कश्मीर दोनों जगह मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की बड़ी-बड़ी कतारें देखी गईं। मतदान की प्रक्रिया सुबह 8 बजे शुरू हुई और दोपहर 8 बजे तक खत्म होगी।
राज्य में 2,714 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है, जिनमें से 576 कश्मीर और 2,138 जम्मू में हैं। इस चरण में 892 मतदान केंद्रों को अतिसंवेदनशील करार दिया गया है, जिसमें 428 कश्मीर में और 464 जम्मू में हैं। आज सरपंच की 341 सीटों और पंचों की 1,798 सीटों के लिए 5,575 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है।
मतदाताओं को मतदान केंद्रों से वाकिफ कराने के लिए फोटो वोटर स्लिप वितरित की गई है। निर्वाचन अधिकारियों ने कहा कि 1 दिसंबर को छठे चरण में 73.6 फीसदी मतदान हुआ था। बता दें कि राज्य में कुल 9 चरणों में पंचायत चुनाव हो रहे हैं।