Monday, November 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. जम्मू-कश्मीर पंचायत चुनाव : कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ छठे चरण का मतदान, 76.9 फीसदी वोटिंग

जम्मू-कश्मीर पंचायत चुनाव : कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ छठे चरण का मतदान, 76.9 फीसदी वोटिंग

जम्मू-कश्मीर में शनिवार को पंचायत चुनाव के छठे चरण के लिए मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच करीब 76.9 फीसदी मतदाताओं ने वोट दिए जो अब तक का सर्वाधिक है। 

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: December 01, 2018 20:57 IST
Jammu Kashmir Panchayat chunav- India TV Hindi
Image Source : PTI Jammu Kashmir Panchayat chunav
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में शनिवार को पंचायत चुनाव के छठे चरण के लिए मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच करीब 76.9 फीसदी मतदाताओं ने वोट दिए जो अब तक का सर्वाधिक है। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी शालीन काबरा ने बताया कि जम्मू संभाग में सबसे अधिक 84.6 फीसदी मतदान हुआ जबकि कश्मीर संभाग में महज 17.3 फीसदी मतदान हुआ जो पिछले पांच चरणों में सबसे कम मतदान प्रतिशत है। 
 
प्रत्येक जिले का विवरण देते हुए काबरा ने बताया कि मध्य कश्मीर के गंदेरबल जिले में सबसे अधिक 41.5 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद बांदीपोरा में 35.3 फीसदी, श्रीनगर में 12.5 फीसदी, बारामूला में 12.1 प्रतिशत, बडगाम में 9 फीसदी, अनंतनाग में 7.3 फीसदी और कुलगाम में 4.6 फीसदी मतदान हुआ। बहरहाल, पिछले चरणों की तरह उधमपुर जिले में सबसे अधिक 88.5 फीसदी मतदान हुआ। 
 
काबरा ने बताया कि जम्मू जिले में 87.1 प्रतिशत, रियासी में 85.6 फीसदी, सांबा में 84.7 फीसदी, कठुआ में 84 प्रतिशत, राजौरी में 83.6 प्रतिशत, पूंछ में 81.8 प्रतिशत, रामबन में 81.5 प्रतिशत और डोडा में 80.4 प्रतिशत मतदान हुआ। जम्मू कश्मीर में पंचायत चुनाव का पहला चरण 17 नवंबर को हुआ था जिसमें 74.1 प्रतिशत मतदान हुआ था। 20 नवंबर को हुए दूसरे चरण के चुनाव में 71.1 प्रतिशत मतदान हुआ था। तीसरे चरण में 75.2 प्रतिशत मतदान जबकि चौथे चरण में 71.3 प्रतिशत मतदान हुआ था। वहीं पांचवे चरण में 71.1 प्रतिशत मत पड़े थे। मुख्य सचिव बी वी आर सुब्रह्मणयम घाटी में चुनावी प्रक्रिया की निगरानी करने के लिए श्रीनगर में डेरा डाले हुए हैं। 
 
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि राज्यपाल सत्य पाल मलिक की ओर से उन्होंने जमीनी स्तर पर लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव का अन्य चरण संपन्न कराने के लिए सिविल तथा पुलिस प्रशासन को बधाई दी। प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में पंचायत चुनाव के छठे चरण के लिए शनिवार को 3,174 से अधिक मतदान केन्द्रों पर सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ और दोपहर दो बजे संपन्न हुआ। इनमें से 410 मतदान केन्द्र कश्मीर संभाग में और 2,764 जम्मू संभाग में हैं।
 
राज्य में 771 मतदान केन्द्रों को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है, जिसमें 410 कश्मीर संभाग और 361 जम्मू संभाग में हैं। उन्होंने बताया कि छठे चरण में करीब 7,156 उम्मीदवार, 406 सरपंच और 2,277 पंच सीट पर अपनी किस्मत आजमां रहे हैं, जबकि 111 सरपंच और 1,048 पंच निर्विरोध चुने गए हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement