West Bengal Vidhan Sabha Chunav 2021: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 और भी दिलचस्प होने जा रहा है। सबसे हॉट सीट नंदीग्राम से बीजेपी प्रत्याशी बनाए जाने के बाद शुभेंदु अधिकारी से इंडिया टीवी ने शनिवार को खास बातचीत की। शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि 'मुझे जो ज़िम्मेदारी दी गई है, इसके लिए मैं पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व को धन्यवाद देता हूं। मैं नंदीग्राम और पूरे पश्चिम बंगाल में कमल खिलाने का काम करूंगा। ममता बनर्जी 50,000 से अधिक मतों से यह चुनाव (नंदीग्राम में) हारने वाली हैं।'
शुभेंदु अधिकारी ने आगे कहा कि 50 हजार से ज्यादा वोट से ममता बनर्जी हारेंगी। ममता नंदीग्राम में 5 साल बाद आती हैं। चुनाव के बाद नंदीग्राम ममता के दिमाग से निकल जाता है। ब्रिगेड मैदान में कल (7 मार्च) 10 लाख से ज्यादा लोग होंगे। बंगाल में मोदी लहर और 'भारत माता की जय' चल रहा है। भवानीपुर से ममता भाग गई हैं। भवानीपुर में ममता ने कुछ काम नहीं किया। भवानीपुर के लोगों ने ममता का भ्रष्टाचार देखा है। गरीब का जमीन लेकर भाई-भतीजा को ममता ने दे दिया।
गौरतलब है कि ममता और शुभेंदु के आमने-सामने होने से पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में इस बार सबसे चर्चित सीट नंदीग्राम रहेगी। शुभेंदु अधिकारी ने शनिवार को सीएम ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि 'नंदीग्राम से लड़ना मेरे लिए कोई चुनौती नहीं है। मैं वहां ममता बनर्जी को हराकर कोलकाता वापस भेज दूंगा। मैं पार्टी का आभारी हूं कि मुझे यह जिम्मेदारी दी गई। मैं नंदीग्राम समेत पूरे पश्चिम बंगाल में कमल खिलाने की कोशिश करूंगा। नंदीग्राम में ममता की 50,000 वोटों से हार होगी।
शिशिर अधिकारी ने कहा- होगी बेटे की जीत
टीएमसी सांसद और सुवेंदु अधिकारी के पिता शिशिर अधिकारी ने कहा, कि सुवेंदु बड़े अंतर से नंदीग्राम को जीतेंगे, साथ ही कहा कि तृणमूल ने मेदिनीपुर के लोगों का दिल तोड़ दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि ममता बनर्जी को नंदीग्राम से लड़ने के लिए अड़े नहीं रहना चाहिए था।
बंगाल के लिए भाजपा की पहली लिस्ट जारी
भाजपा ने शनिवार को पश्चिम बंगाल में पहले और दूसरे चरण की 60 में से 57 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया। इस लिस्ट में सबसे चर्चित नाम शुभेंदु अधिकारी का ही है। अधिकारी के अलावा लिस्ट में पूर्व क्रिकेटर अशोक डिंडा, डॉ. भारती घोष, तापसी मंडल और अंतरा भट्टाचार्य जैसे बड़े नाम शामिल हैं। पार्टी महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि बाघमुंडी सीट सहयोगी दल आसजू के लिए छोड़ी गई है। अशोक डिंडा को पूर्वी मेदिनीपुर के मेदना भाजपा ने टिकट दिया गया है।