Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. जब सपा बसपा का गठबंधन नहीं जीत पाया तो अकेली समाजवादी पार्टी कैसी जीतेगी चुनाव? अखिलेश ने दिया जवाब

जब सपा बसपा का गठबंधन नहीं जीत पाया तो अकेली समाजवादी पार्टी कैसी जीतेगी चुनाव? अखिलेश ने दिया जवाब

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने सभी वर्ग के लोगों को जोड़ने का काम किया। इस आधार पर मैं कह सकता हूं कि इस बार विधानसभा चुनाव में बीजेपी को जाना होगा।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: September 29, 2021 12:22 IST
जब सपा बसपा का गठबंधन...- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV जब सपा बसपा का गठबंधन नहीं जीत पाया तो अकेली समाजवादी पार्टी कैसी जीतेगी चुनाव? अखिलेश ने दिया जवाब

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने सभी वर्ग के लोगों को जोड़ने का काम किया। इस आधार पर मैं कह सकता हूं कि इस बार विधानसभा चुनाव में बीजेपी को जाना होगा। वह इंडिया टीवी के कार्यक्रम 'चुनाव मंच' में बोल रहे थे। जब उनसे पूछा गया कि सपा बसपा का गठबंधन नहीं जीत पाया तो अकेली समाजवादी पार्टी चुनाव कैसी जीतेगी इसपर अखिलेश ने कहा, 'सपा ने इस बार हर वर्ग के लोगों को जोड़ा है, चाहे वो पिछड़े हो, दलित हो या किसी भी वर्ग के लोग आए हो, उस आधार पर मैं कह सकता हूं कि इस बार भाजपा का उत्तर प्रदेश से जाना तय है।'

अखिलेश ने कहा, 'बीजेपी ने जाति पर भ्रम फैलाया। देश के सभी दल चाहते हैं कि जाति जनगणना हो, बीजेपी क्यों नहीं चाहती कि जाति जनगणना हो। समाजवादी पार्टी चाहती है कि जाति के आधार पर जनगणना हो जाए और जिसका जितना प्रतिनिधित्व है उस अनुपात में उसे अधिकार मिले।'

मोदी-योगी सरकार द्वारा किए जा रहे विज्ञापन पर उन्होंने कहा कि जिनके पास धन है वो विज्ञापन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ईमानदार होने का दावा करती है लेकिन कृपया बताइए कि आपने गंगा प्रोजेक्ट पर कितने खर्च किए। क्राइम बहुत ज्यादा है। सरकार केवल विज्ञापन पर खर्च कर रही है।

अखिलेश यादव ने कहा कि योगी सरकार के अंडर में कोई भी सच नहीं बोल सकता है। NCRB डेटा सच्चाई दिखाता है। महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ सकता है। हर तरीके का अपराध बढ़ा है। राज्य सरकार द्वारा विकास और निवेश के दावों को झूठा बताते हुए कहा कि निवेश के नाम पर सिर्फ अमेरिका की बिल्डिंग और कोलकाता का पुल बनाया गया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement