नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा भंग होने के बाद अब राजनीतिक दल जल्द चुनाव की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं, ऐसे में इंडिया टीवी ने सीएनएक्स के साथ मिलकर ओपिनियन पोल किया है जिसमें राज्य के मतदाताओं का मिजाज जानने की कोशिश की गई है, ओपिनियन में यह सर्वे किया गया है कि अगर जम्मू-कश्मीर में अभी लोकसभा या विधानसभा चुनाव हो जाते हैं तो किस दल को बहुमत मिल सकता है। सर्वे के नतीजे बता रहे हैं कि अभी नतीजे होते हैं तो राज्य में सबसे ज्यादा नुकसान पीडीपी को हो सकता है।
राज्य की विधानसभा सीटों के लिए किए सर्वे के जो परिणाम आए हैं उनके मुताबिक अगर अभी चुनाव होते हैं तो सबसे ज्यादा नुकसान पीपल्स डेमेक्रेटिक पार्टी यानि पीडीपी को हो सकता है, विधानसभा भंग होने से पहले पीडीपी के 28 विधायक थे और ओपिनियन पोल के मुताबिक अभी चुनाव होने पर पीडीपी को 12 सीटों का नुकसान हो सकता है और उसके विधायकों की संख्या घटकर सिर्फ 16 रह सकती है।
भारतीय जनता पार्टी की बात करें तो उसे भी कुछ नुकसान होने के परिणाम आए हैं, ओपिनियन पोल के मुताबिक अभी चुनाव होने पर भारतीय जनता पार्टी को 23 सीटें मिल सकती है, 2014 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी को 25 सीटें मिली थीं।
अभी चुनाव होने का किसी दल को अगर सबसे अधिक फायदा होगा तो वह नेशनल कॉन्फ्रेंस है, ओपिनियन पोल के मुताबिक नेशनल कॉन्फ्रेंस को सबसे अधिक 31 सीटें मिल सकती हैं, 2014 के चुनावों में उसे सिर्फ 15 सीटें मिली थीं।
ओपिनियन पोल के मुताबिक अभी विधानसभा चुनाव होने पर कांग्रेस को भी घाटा हो सकता है, पिछली बार कांग्रेस को 12 सीटें मिली थीं और इस बार उसका आंकड़ा घटकर 7 तक आ सकता है। हालांकि अन्य की सीटें पिछली बार के 7 से बढ़कर इस बार 10 तक पहुंच सकती हैं।
लोकसभा सीटों की बात करें तो ओपिनियन पोल के मुताबिक अभी चुनाव हुए तो पीडीपी को सबसे ज्यादा नुकसान हो सकता है, पीडीपी की लोकसभा सीटें 3 से घटकर 1 तक आ सकती हैं।
भारतीय जनता पार्टी की सीटों में भी कमी का अनुमान लगाया गया है, ओपिनियन पोल के मुताबिक अभी चुनाव होने पर बीजेपी की लोकसभा सीटें 3 से घटकर 2 पर आ सकती हैं।
जबकि दूसरी तरफ नेशनल कॉन्फ्रेंस को अभी लोकसभा चुनाव होने की स्थिति में 2 सीटें और कांग्रेस को 1 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है।