Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. सिद्धारमैया का पाला हुआ तोता नहीं हूं मैं, उनके जैसे कई एचडी देवेगौड़ा की छत्रछाया में बड़े हुए: एचडी कुमारस्वामी

सिद्धारमैया का पाला हुआ तोता नहीं हूं मैं, उनके जैसे कई एचडी देवेगौड़ा की छत्रछाया में बड़े हुए: एचडी कुमारस्वामी

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल सेक्युलर नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा है कि वे कांग्रेस नेता सिद्धारमैया का पाला हुआ तोता नहीं हैं, उन्होंने कहा कि अगर वे मुख्यमंत्री बने थे तो कांग्रेस हाई कमान की मेहरबानी से बने थे

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: September 24, 2019 13:57 IST
 I am not a parrot domesticated by Siddaramaiah says HD Kumaraswamy- India TV Hindi
 I am not a parrot domesticated by Siddaramaiah says HD Kumaraswamy

बेंगलुरू। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल सेक्युलर नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा है कि वे कांग्रेस नेता सिद्धारमैया का पाला हुआ तोता नहीं हैं, उन्होंने कहा कि अगर वे मुख्यमंत्री बने थे तो कांग्रेस हाई कमान की मेहरबानी से बने थे। एच डी कुमारस्वामी ने कहा कि सिद्धारमैया की तरह कई लोग पूर्व प्रधानमंत्री और उनके पिता एचडी देवेगौड़ा की छत्रछाया में बड़े हुए हैं। 

एचडी कुमारस्वामी ने कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी की हाई कमान जब कोई निर्देश देती है तो वे (सिद्धारमैया) पार्टी हाई कमान की बात नहीं सुनते, और उनकी वजह से ही सरकार नहीं चल पायी। 

कर्नाटक में पहले कांग्रेस और जनता दल सेक्युलर की मिली-जुली सरकार थी, लेकिन दोनो दलों के नेताओं के बीच आपसी खींचतान की वजह से सरकार नहीं चल पायी, करीब 15 विधायकों ने सरकार से समर्थन ले लिया, बात में स्पीकर ने सरकार के बागी 15 विधायकों को अयोग्य भी घोषित किया, अब चुनाव आयोग ने कर्नाटक की उन 15 विधानसभा सीटों के लिए उप चुनाव कार्यक्रम का ऐलान किया है, लेकिन कांग्रेस और जनता दल सेक्युलर में गठबंधन नहीं है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement