बेंगलुरू। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल सेक्युलर नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा है कि वे कांग्रेस नेता सिद्धारमैया का पाला हुआ तोता नहीं हैं, उन्होंने कहा कि अगर वे मुख्यमंत्री बने थे तो कांग्रेस हाई कमान की मेहरबानी से बने थे। एच डी कुमारस्वामी ने कहा कि सिद्धारमैया की तरह कई लोग पूर्व प्रधानमंत्री और उनके पिता एचडी देवेगौड़ा की छत्रछाया में बड़े हुए हैं।
एचडी कुमारस्वामी ने कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी की हाई कमान जब कोई निर्देश देती है तो वे (सिद्धारमैया) पार्टी हाई कमान की बात नहीं सुनते, और उनकी वजह से ही सरकार नहीं चल पायी।
कर्नाटक में पहले कांग्रेस और जनता दल सेक्युलर की मिली-जुली सरकार थी, लेकिन दोनो दलों के नेताओं के बीच आपसी खींचतान की वजह से सरकार नहीं चल पायी, करीब 15 विधायकों ने सरकार से समर्थन ले लिया, बात में स्पीकर ने सरकार के बागी 15 विधायकों को अयोग्य भी घोषित किया, अब चुनाव आयोग ने कर्नाटक की उन 15 विधानसभा सीटों के लिए उप चुनाव कार्यक्रम का ऐलान किया है, लेकिन कांग्रेस और जनता दल सेक्युलर में गठबंधन नहीं है।