अहमदाबाद। गुजरात में राज्यसभा की 2 सीटों के लिए आज वोटिंग शुरू हो गई है। अमित शाह और स्मृति ईरानी के इस्तीफे की वजह से गुजरात से राज्यसभा की 2 सीटें खाली हुई हैं, अमित शाह और स्मृति ईरानी लोकसभा चुनाव में जीत हासिल कर अब लोकसभा के सांसद बन चुके हैं। इन दोनो के इस्तीफे की वजह से खाली हुई राज्यसभा की सीटों पर आज मतदान हो रहा है।
राज्यसभा की सीटों के लिए भाजपा और कांग्रेस के बीच मुकाबला है, भारतीय जनता पार्टी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर और पार्टी नेता जुगल किशोर को मैदान में उतारा है। भारतीय जनता पार्टी ने अपने सभी विधायकों को विधानसभा में रहने के लिए कहा है। गुजरात विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के 100 और कांग्रेस के 71 विधायक हैं। लेकिन इनमें से 4 विधायक हाल ही में सांसद बन चुके हैं और 3 विधायकों को निलंबित किया गया है।