कोलकाता/नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की नंदीग्राम विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी शुवेंदु अधिकारी के भाई की गाड़ी पर हुए हमले को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने TMC प्रमुख ममता बनर्जी पर निशाना साधा। उन्होंने बनर्जी पर अपने विरोधियों की हत्या करने की इच्छा रखने का आरोप लगाया है।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ममता बनर्जी को हताश बताया और CP(M) से उनकी तुलना की। उन्होंने कहा, "यह ममता बनर्जी की हताशा के कारण हुआ है। यह (ममता बनर्जी) अब CP(M) से भी आगे बढ़ गई हैं, कोरिया के नेता किम जोंग के स्टाइल में चल रही हैं। अपने विरोधियों की हत्या करना चाहती हैं।"
गौरतलब है कि कभी ममता बनर्जी के करीबी रहे शुवेंदु अधिकारी अब उन्हें भाजपा उम्मीदवार के तौर पर नंदीग्राम विधानसभा सीट से चुनौती दे रहे हैं। शुवेंदु अधिकारी पहले TMC में थे और ममता बनर्जी के करीबी माने जाते थे। लेकिन, उन्होंने चुनाव से पहले भाजपा ज्वाइन कर ली और अब बनर्जी के खिलाफ चुनावी मौदान में हैं।
BJP ने चुनाव आयोग को सौंपी अपराधियों की लिस्ट
पश्चिम बंगाल में पहले चरण की वोटिंग के दौरान भाजपा नेताओं ने चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की और कुछ अपराधियों की सूची सौंपी। भाजपा के बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने इसकी जानकारी दी। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, "हमने कुछ अपराधियों खासकर नंदीग्राम के अपराधियों की एक सूची भी चुनाव आयोग को दी है।"
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, "6 सालों में यह पहला चुनाव है, जिसमें कम हिंसा हुई और लोगों ने निर्भीकता से मतदान किया। हम चुनाव आयोग को धन्यवाद और सलाह देने आए थे कि अगर लिस्टिड असामाजिक तत्वों को चुनाव से पहले गिरफ़्तार कर लिया गया तो दूसरे चरण में 10% मतदान केंद्रों पर भी हिंसा नहीं होगी।"
TMC समर्थकों पर हमले का आरोप
भाजपा ने आरोप लगाया कि उसके नेता शुभेंदु अधिकारी के छोटे भाई सौमेंदु पर कांठी में तृणमूल समर्थकों ने हमला किया और उनकी कार में तोड़फोड़ की गईं पार्टी ने आरोप लगाया कि इस हमले में सौमेंदु का चालक घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि इसी जिले के सालबोनी इलाके में तृणमूल समर्थकों ने माकपा उम्मीदवार सुशांत घोष से कथित तौर पर हाथापाई की और उनके वाहन पर पथराव किया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जैसे ही घोष सालबोनी बाजार पहुंचे तो कुछ तृणमूल समर्थकों ने उनका घेराव कर लिया और उनसे हाथापाई की। इसके बाद उन्होंने घोष की कार पर भी हमला किया। इलाके में तैनात पुलिस कर्मियों ने उन्हें बचाया और सुरक्षित निकाल कर ले गए। वाम मोर्चा सरकार में मंत्री रहे घोष ने कहा, ‘‘यह लोकतंत्र पर हमला है। जंगल राज चल रहा है।’’
घटना की रिपोर्टिंग कर रहे कुछ पत्रकारों से भी हाथापाई की गई। चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि घटना के संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और जिला प्रशासन से एक रिपोर्ट मांगी गई है। तृणमूल ने इसमें किसी भी तरह की संलिप्तता से इनकार किया है।