Monday, November 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. Exit Polls on Rajasthan, Madhya Pradesh, Chhattisgarh, Telangana Elections 2018: MP-छत्तीसगढ़ में BJP, राजस्थान में कांग्रेस की जीत!

Exit Polls on Rajasthan, Madhya Pradesh, Chhattisgarh, Telangana Elections 2018: MP-छत्तीसगढ़ में BJP, राजस्थान में कांग्रेस की जीत!

इंडिया टीवी पर दिखाए जाने वाले एग्जिट पोल से यह पता करने में मदद मिलेगी कि विधानसभा चुनावों में किस पार्टी की जीत हो सकती है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: December 07, 2018 20:13 IST
Exit poll on assembly elections- India TV Hindi
Exit poll on assembly elections

नई दिल्ली: राजस्थान और तेलंगाना में वोटिंग खत्म हो चुकी है और इसके साथ ही पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव भी। अब राजस्थान, तेलंगाना के साथ ही मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम के मतदाता ही नहीं बल्कि पूरे देश की नजर 11 दिसंबर को वोटों की गिनती पर टिकी है। ऐसे में इंडिया टीवी आपको दिखा रहा है सबसे साइंटिफिक एग्जिट पोल। एग्जिट पोल बताने का सबसे आधुनिक फॉर्मूला, जिस फॉर्मूला से यूपी-बिहार का एग्जिट पोल सही निकला, जिस फॉर्मूला से कर्नाटक का नतीजा सच निकला उसी वैज्ञानिक रिसर्च से एमपी-राजस्थान का सर्वे भी और छत्तीसगढ़-तेलंगाना का सटीक आकलन भी।

UPDATES-

इंडिया टीवी का 4 राज्यों का एग्जिट पोल- एमपी और छत्तीसगढ़ में बीजेपी कर सकती है वापसी, राजस्थान में कांग्रेस बना सकती है सरकार, तेलंगाना में टीआरएस बना सकती है सरकार

तेलंगाना चुनाव पर IndiaTV-CNX का एग्जिट पोल

Exit poll on telangana assembly elections

Exit poll on telangana assembly elections

- तेलंगाना में TRS कर सकती है वापसी, 62-70 सीट मिलने का अनुमान- एग्जिट पोल

- तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों में टीआरएस को 62-70 सीटें मिल सकती हैं। कांग्रेस को 32-38 सीटें, टीडीपी को 01-03 सीटें, बीजेपी को 06-08 सीटें और अन्य को भी 06-08 सीटें मिल सकती हैं।
- दक्षिण तेलंगाना की 41 विधानसभा सीटों में टीआरएस को 26 सीटें मिल सकती हैं। कांग्रेस को 12 सीटें, टीडीपी को 01 सीट, बीजेपी को 01 सीट और अन्य को भी 01 सीट मिल सकती हैं।
- उत्तरी तेलंगाना की 54 विधानसभा सीटों में टीआरएस को 33 सीटें मिल सकती हैं। कांग्रेस को 19 सीटें, टीडीपी को एक भी सीट नहीं और बीजेपी के खाते में 02 सीटें जा सकती हैं।
- तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों का एग्जिट पोल- ग्रेटर हैदराबाद की 24 विधानसभा सीटों में टीआरएस को 07 सीटें मिल सकती हैं। वहीं, कांग्रेस को 04 सीटें, टीडीपी को 01 सीट, बीजेपी को 04 सीटें और अन्य को 08 सीटें मिल सकती हैं।

राजस्थान चुनाव पर IndiaTV-CNX का एग्जिट पोल

Exit poll on rajasthan assembly elections

Exit poll on rajasthan assembly elections

- राजस्थान में कांग्रेस बना सकती है सरकार, 100-110 सीटें मिल सकती हैं- एग्जिट पोल
- राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों में बीजेपी को 80-90 सीटें मिल सकती हैं। कांग्रेस को 100-110, बीएसपी को 01-03 और अन्य को 06-08 सीटें मिल सकती हैं।
- शेखावटी इलाके की 16 विधानसभा सीटों में बीजेपी को 06, कांग्रेस को 08, बीएसपी को 01 और अन्य को भी 01 सीट मिल सकती हैं
- राजस्थान के हड़ौती, मारवाड़ और मेवाड़ रीजन में कांग्रेस बीजेपी से आगे निकली- एग्जिट पोल
- मेवाड़ रीजन की 64 सीटों पर कांटे की टक्कर, बीजेपी को 30 सीट मिलने का अनुमान, कांग्रेस को 33 सीटें मिल सकती हैं, कांग्रेस को 3 सीट की बढ़त का अनुमान
- मेवाड़ की 64 विधानसभा सीटों में बीजेपी को 30 सीटें मिल सकती हैं। वहीं, कांग्रेस को 33 सीटें, बीएसपी को एक भी नहीं और अन्य को 01 सीट मिल सकती हैं
- राजस्थान के हड़ौती-मारवाड़ में कांग्रेस आगे, मारवाड़ में कांग्रेस-बीजेपी में कांटे की टक्कर, बीजेपी को मिल सकती हैं 26 सीटें, कांग्रेस को 27 सीट मिलने का अनुमान
- मारवाड़ इलाके की 56 सीटों में बीजेपी को 26 सीटें मिल सकती हैं। वहीं, कांग्रेस को 27, बीएसपी को एक भी नहीं और अन्य दलों के खाते में 03 सीटें जा सकती हैं
- राजस्थान में कांग्रेस आगे निकली, हाड़ौती में कांग्रेस को 37 सीटें और बीजेपी को 23 सीटें मिल सकती है- एग्जिट पोल
- राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों का एग्जिट पोल- हाड़ौती की 64 विधानसभा सीटों में बीजेपी को 23 सीटें, कांग्रेस को 37, बीएसपी को 01 और अन्य को 03 सीटें मिल सकती हैं- एग्जिट पोल

मध्य प्रदेश चुनाव पर IndiaTV-CNX का एग्जिट पोल

Exit poll on madhya pradesh assembly elections

Exit poll on madhya pradesh assembly elections

- मध्य प्रदेश में फिर से शिवराज सरकार- एग्जिट पोल
- मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में बीजेपी को 122-130 सीटें मिल सकती है, कांग्रेस को 86-92 सीटें, बीएसपी को 04-08 सीटें और अन्य को 08-10 सीटें मिल सकती हैं
- महाकौशल रीजन की 50 विधानसभा सीटों में बीजेपी को 27 सीटें मिल सकती हैं। वहीं, कांग्रेस को 21, बीएसपी को एक भी नहीं और अन्य के खाते में 2 सीट जा सकती है- एग्जिट पोल
- अब तक मध्य प्रदेश की 180 सीटों का एग्जिट पोल, बीजेपी-कांग्रेस के बीच फासला और बढ़ा, 180 सीटों में बीजेपी को 99 सीट पर जीत का अनुमान, कांग्रेस को 68 सीटों पर मिल सकती है जीत, मायावती की पार्टी को 6 सीट का अनुमान
- भोपाल रीजन में बीजेपी को 15 सीटें मिल सकती हैं। वहीं कांग्रेस को 6 और अन्य के खाते में 1 सीट जा सकती है- एग्जिट पोल
- बघेलखंड रीजन में बीजेपी के खाते में 25 सीट आ सकती हैं, कांग्रेस को 21 सीटें मिल सकती हैं, बीएसपी को 4 सीटें मिलने का अनुमान और अन्य दलों के खाते में 2 सीटें आ सकती हैं
- बघेलखंड में बीजेपी कांग्रेस से 4 सीट आगे निकली- एग्जिट पोल
- बघेलखंड की 52 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 25 सीटें और कांग्रेस को 21 सीटें मिल सकती हैं। वहीं, बीएसपी को 4 और अन्य के खाते में 2 सीटें जा सकती हैं- एग्जिट पोल
- मालवा-निमाड़ रीजन में बीजेपी को 44 सीट का अनुमान, कांग्रेस को 25 सीट का अनुमान, बीएसपी को एक भी सीट नहीं और अन्य दलों को 3 सीट
- मालवा-निमाड़ की 72 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 44 सीटें और कांग्रेस को 25 सीटें मिल सकती हैं। बसपा को एक भी सीट नहीं- एग्जिट पोल
- चंबल रीजन में बीजेपी को 15 सीट का अनुमान,कांग्रेस को 16 सीट का अनुमान, बीएसपी को 2 और अन्य दलों को 1 सीट का अनुमान। यहां कांग्रेस बीजेपी से 1 सीट आगे निकली- एग्जिट पोल
- मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों का एग्जिट पोल- चंबल की 34 सीटों में से बीजेपी को 15 सीटें मिल सकती हैं। वहीं, कांग्रेस को 16, बसपा को 2 और 1 सीट अन्य के खाते में जा सकती है।

छत्तीसगढ़ चुनाव पर IndiaTV-CNX का एग्जिट पोल

Exit poll on chhasttisgarh assembly elections

Exit poll on chhasttisgarh assembly elections

- छत्तीसगढ़ में बीजेपी कांग्रेस से आगे निकली, चौथी बार रमन सरकार के आसार- एग्जिट पोल
- छत्तीसगढ़ में फिर लौटेंगे रमन सिंह, बीजेपी को मिल सकती हैं 42 से 50 सीटें- एग्जिट पोल
- छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 42-50 सीटें, कांग्रेस को 32-38 सीटें, जनता कांग्रेस+ को 2-8 सीटें और अन्य को 1-3 सीटें मिल सकती है
- छत्तीसगढ़ पर IndiaTV-CNX का एग्जिट पोल- छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 42-50 सीटें मिल सकती हैं

- हमने राज्य के लोगों के लिए बहुत कुछ किया है। मुझे विश्वास है कि हम जीतेंगे: वसुंधरा राजे
- राजस्थान में राजपूत हमेशा से भाजपा के साथ रहे है: भाजपा से दीया कुमारी
- राजस्थान में सत्ता में आने के दौरान हमने जो वादे किए थे उसमें से 95 प्रतिशत हमने पूरे किए है और उसका रिकॉर्ड भी हमने प्रस्तुत किया है: भाजपा प्रवक्ता प्रेम शुक्ल

इंडिया टीवी पर दिखाए जाने वाले एग्जिट पोल से यह पता करने में मदद मिलेगी कि विधानसभा चुनावों में किस पार्टी की जीत हो सकती है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement