Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. ममता बनर्जी 24 घंटों तक नहीं कर सकेंगी प्रचार, चुनाव आयोग ने लगाई रोक

ममता बनर्जी 24 घंटों तक नहीं कर सकेंगी प्रचार, चुनाव आयोग ने लगाई रोक

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और TMC प्रमुख ममता बनर्जी को चुनाव आयोग ने बड़ा झटका दिया है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : April 12, 2021 22:04 IST
ममता बनर्जी 24 घंटों तक नहीं कर सकेंगी प्रचार, चुनाव आयोग ने लगाई रोक
Image Source : PTI ममता बनर्जी 24 घंटों तक नहीं कर सकेंगी प्रचार, चुनाव आयोग ने लगाई रोक

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और TMC प्रमुख ममता बनर्जी को चुनाव आयोग ने बड़ा झटका दिया है। चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी के चुनाव प्रचार पर 24 घंटे की रोक लगा दी है। अब वह 24 घंटे तक चुनाव प्रचार नहीं कर पाएंगी। इसके साथ ही चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी से बयानों पर संयम बरतने को लेकर चेतावनी दी और निंदा की।

आयोग ने अपने आदेश में कहा है, ‘‘आयोग पूरे राज्य में कानून व्यवस्था की गंभीर समस्याएं पैदा कर सकने वाले ऐसे बयानों की निंदा करता है और ममता बनर्जी को सख्त चेतावनी देते हुए सलाह देता है कि आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के दौरान सार्वजनिक अभिव्यक्तियों के दौरान ऐसे बयानों का उपयोग करने से बचें।’’

गौरतलब है कि ममता बनर्जी ने अर्धसैनिक बलों और अल्पसंख्यकों के वोट न बंटने देने वाला बयान दिया था। ऐसे में चुनाव आयोग ने कहा है कि ऐसे बयान न दें, जिससे कानून व्यवस्था बिगड़े। लेकिन, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने निर्वाचन आयोग के इस फैसले को "असंवैधानिक" करार दिया है।

चुनाव प्रचार से 24 घंटे के लिए पाबंदी लगाए जाने के निर्वाचन आयोग के फैसले की आलोचना करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वह आयोग के ‘‘असंवैधानिक फैसले’’ के खिलाफ मंगलवार को शहर में धरना देंगी। 

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘‘निर्वाचन आयोग के अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक फैसले के विरोध में मैं कल (मंगलवार) दिन में 12 बजे से गांधी मूर्ति, कोलकाता में धरना पर बैठूंगी।’’ 

बता दें कि चुनाव आयोग द्वारा प्रचार पर बैन लगाने से पहले भी बनर्जी ने आयोग पर निशाना साधा था। दम दम में चुनावी रैली के दौरान ममता बनर्जी ने कहा, "मैं चुनाव आयोग से हाथ जोड़कर निवेदन करती हूं कि सिर्फ भाजपा की न सुनें, सभी की सुनें, पक्षपाती न बनें।"

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव 27 मार्च से शुरू हुआ और आठ चरणों में हो रहे चुनाव के बाकी चार चरणों का मतदान 17 अप्रैल से 29 अप्रैल के बीच होगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement