Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. DDC चुनाव: जम्मू कश्मीर में चौथे चरण का मतदान जारी, ठंड के चलते रफ्तार बेहद धीमी

DDC चुनाव: जम्मू कश्मीर में चौथे चरण का मतदान जारी, ठंड के चलते रफ्तार बेहद धीमी

जम्मू कश्मीर में कोहरे और ठंड की वजह से ज्यादातर लोगों के घरों से नहीं निकलने के कारण जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चौथे चरण के लिए सोमवार को मतदान की धीमी शुरुआत हुई।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : December 07, 2020 10:28 IST
Jammu Kashmir DDC Elections 
Image Source : FILE Jammu Kashmir DDC Elections 

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में कोहरे और ठंड की वजह से ज्यादातर लोगों के घरों से नहीं निकलने के कारण जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चौथे चरण के लिए सोमवार को मतदान की धीमी शुरुआत हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। डीडीसी की 34 सीटों के लिए सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ लेकिन कंपकंपाती ठंड के कारण मतदान केंद्र पर मतदान की रफ्तार धीमी रही। इस चरण में कश्मीर संभाग की 17 और जम्मू की 17 सीटों पर चुनाव हो रहा है। 

अधिकारियों ने बताया कि दिन चढ़ने के साथ मतदान के रफ्तार पकड़ने की संभावना है और मतदान दोपहर दो बजे तक चलेगा। चौथे चरण में कश्मीर संभाग में 48 महिलाओं समेत 138 उम्मीदवार और जम्मू संभाग में 34 महिलाओं समेत 111 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं। आठ चरण में हो रहे डीडीसी चुनाव का पहला चरण 28 नवंबर को शुरू हुआ। डीडीसी चुनाव के साथ केंद्रशासित प्रदेश में पंच और सरपंच की रिक्त सीटों के लिए भी उपचुनाव हो रहा है। 

अधिकारियों ने बताया कि चौथे चरण में सरपंच के लिए 123 सीटें खाली थी इनमें से 45 पर निर्विरोध चुनाव हुआ। सरपंच के लिए 50 सीटों पर मतदान हो रहा है और 47 महिलाओं समेत 137 उम्मीदवार मैदान में हैं। पंच के लिए कुल 1,207 सीटें खाली थीं इनमें से इस चरण में 416 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए। कुल 216 सीटों पर मतदान हो रहा है इनमें 129 महिलाओं समेत 478 उम्मीदवार हैं । 

चौथे चरण के लिए कुल 7,17,322 मतदाता हैं। इनमें से 3,76,797 पुरूष और 3,40,525 महिलाएं हैं । इस चरण में केंद्रशासित प्रदेश में कुल 1,910 मतदान केंद्र बनाए गए हैं । इनमें से 781 जम्मू संभाग में और 1,129 कश्मीर संभाग में हैं । अधिकारियों ने बताया कि 1,152 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील और 349 को संवेदनशील घोषित किया गया है ।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement