Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. राजस्थान में कांग्रेस की सेंचुरी पूरी, रामगढ़ विधानसभा सीट पर 12228 वोट से जीता प्रत्याशी

राजस्थान में कांग्रेस की सेंचुरी पूरी, रामगढ़ विधानसभा सीट पर 12228 वोट से जीता प्रत्याशी

चुनाव आयोग के मुताबिक 20 राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस के उम्मीदवार शाफिया जुबैर को कुल 83311 वोट मिले हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सुखवंत सिंह को 71083 वोट प्राप्त हुए हैं

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: January 31, 2019 12:03 IST
Congress wins Ramgarh assembly bypoll - India TV Hindi
Congress wins Ramgarh assembly bypoll 

नई दिल्ली। राजस्थान के अलवर जिले की रामगढ़ विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती खत्म हो गई है। कुल 20 राउंड की गिनती होने के बाद कांग्रेस उम्मीदवार साफिया जुबैर की जीत हुई है। भाजपा उम्मीदवार सुखवंत सिंह दूसरे और बहुजन समाज पार्टी उम्मीदवार जगत सिंह तीसरे स्थान पर रहे हैं।

चुनाव आयोग के मुताबिक 20 राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस के उम्मीदवार शाफिया जुबैर को कुल 83311 वोट मिले हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सुखवंत सिंह को 71083 वोट प्राप्त हुए हैं। इनके अलावा बहुजन समाजपार्टी का उम्मीदवार जगत सिंह भी 24856 वोट प्राप्त करने में कामयाब हुआ है। प्रतिशत के लिहाज से देखें तो कांग्रेस को 44.77 प्रतिशत, भाजपा को 38.20 प्रतिशत और बसपा को 13.36 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि राज्य की कुल 200 में से 199 सीटों पर मतदान सात दिसंबर को हुआ था। बसपा प्रत्याशी के निधन के कारण रामगढ़ सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया था। इसी सोमवार को यहां मतदान कराया गया था जिसमें 2.35 लाख मतदाताओं में से 79.04 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इस सीट पर दो महिलाओं सहित 20 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है।

मौजूदा राजस्‍थान विधानसभा की बात करें तो दिसंबर में हुए चुनावों में यहां कांग्रेस को 99 सीटों पर विजय मिली थी, लेकिन अब एक और सीट पर जीत के बाद कांग्रेस के विधायकों की संख्या 100 हो गई है। रामगढ़ की जीत कांग्रेस के लिए बड़े मायने रखती है क्योंकि 200 सीटों वाली राजस्थान विधानसभा में अब उसके विधायकों की संख्या आधी हो गई है। विधानसबा में भाजपा के विधायकों की संख्या 73 है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement