Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए प्रशांत किशोर की सेवाएं लेगी कांग्रेस? चन्नी ने दिए संकेत

पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए प्रशांत किशोर की सेवाएं लेगी कांग्रेस? चन्नी ने दिए संकेत

पार्टी की बैठक के एक छोटे से वीडियो में चन्नी को यह कहते सुना जा सकता है कि ‘हरीश चौधरी भी प्रशांत किशोर की सेवाएं लेने की सलाह दे रहे हैं।’

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : November 03, 2021 23:41 IST
Charanjit Channi, Charanjit Channi Prashant Kishor, Prashant Kishor Congress
Image Source : PTI पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने संकेत दिया है कि चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर की सेवाएं ली जा सकती है।

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने संकेत दिया है कि अगले साल होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के प्रचार अभियान की तैयारी करने में चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर की सेवाएं ली जा सकती है। सीएम चन्नी, पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और अखिल भारतीय कांग्रेस समिति में प्रदेश मामलों के प्रभारी हरीश चौधरी ने मंगलवार शाम पार्टी के विधायकों और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर चुनाव की रणनीति पर चर्चा की।

‘लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह है’

पार्टी की बैठक के एक छोटे से वीडियो में चन्नी को यह कहते सुना जा सकता है कि ‘हरीश चौधरी भी प्रशांत किशोर की सेवाएं लेने की सलाह दे रहे हैं।’ चन्नी को अपनी सरकार द्वारा बिजली दरें कम करने के हालिया फैसले और इस पर लोगों की कैसी सकारात्मक प्रतिक्रिया रही, इस बारे में भी चर्चा करते भी वीडियो में देखा गया। चन्नी ने कहा कि लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह है। उन्होंने कहा, ‘आप सभी के सुझावों के अनुसार, बिजली की दरें कम की गईं। हमारे पास अभी भी कुछ महीने हैं (चुनावों के मद्देनजर आचार संहिता लागू होने से पहले) और आप जो भी सुझाव देंगे उस पर अमल किए जाने को मैं सुनिश्चित करूंगा।’

2017 में संभाली थी अमरिंदर के प्रचार अभियान की जिम्मेदारी
बता दें कि इस साल की शुरुआत में प्रशांत किशोर ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के प्रमुख सलाहकार के पद से इस्तीफा दे दिया था। किशोर फिलहाल आगामी गोवा विधानसभा चुनावों के लिए तृणमूल कांग्रेस (TMC) के वास्ते लॉबिंग कर रहे हैं। किशोर ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में भी तृणमूल के लिए चुनावी रणनीति बनाने में अहम भूमिका अदा की थी। इससे पहले, उन्होंने 2017 के विधानसभा चुनावों में अमरिंदर सिंह के प्रचार अभियान की जिम्मेदारी संभाली थी। पंजाब में 2017 के चुनाव में कांग्रेस भारी बहुमत के साथ सत्ता में आई थी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement