लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के महासचिव संतीश चन्द्र मिश्रा ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर विधानसभा चुनाव से 6 महीने पहले से मीडिया में दिखाए जाने वाले ओपिनियन पोल पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। बता दें कि, उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में अगले साल यानी 2022 की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। यूपी का चुनाव सभी राज्यों के मुकाहले काफी अहम माना जा रहा है।
बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने चुनाव आयोग को लिखे लेटर में मांग की है कि विधानसभा चुनाव से 6 महीने पहले तक मीडिया में दिखाए जाने वाले ओपिनियन पोल्स पर प्रतिबंध लगाया जाए। गौरतलब है कि, विभिन्न टीवी चैनल्स चुनाव के कुछ महीने पहले से ओपिनियन पोल दिखाते हैं, जिसमें बताया जाता है कि चुनाव में किस दल को कितनी सीटें मिल सकती हैं। हालांकि, चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद से अंतिम दिन की वोटिंग तक चुनावी सर्वों पर रोक लगी हुई है। इसके बाद चैनल्स और एजेंसियां सर्वे के आधार पर एग्जिट पोल्स का प्रसारण करती हैं।