Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. फिर से सत्ता में आने पर भाजपा बांग्लादेशी घुसपैठियों को असम में नहीं घुसने देगी: राजनाथ सिंह

फिर से सत्ता में आने पर भाजपा बांग्लादेशी घुसपैठियों को असम में नहीं घुसने देगी: राजनाथ सिंह

अवैध घुसपैठ पर सभी से राजनीति करने से बचने की अपील करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि यदि बीजेपी सत्ता में आई तो बांग्लादेशी घुसपैठियों को किसी भी कीमत पर असम में नहीं घुसने दिया जाएगा।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 23, 2021 21:24 IST
BJP govt will not allow Bangladeshi infiltrators to enter Assam after returning to power: Rajnath Si- India TV Hindi
Image Source : PTI राजनाथ सिंह ने कहा कि बीजेपी सत्ता में आई तो बांग्लादेशी घुसपैठियों को असम में नहीं घुसने दिया जाएगा। 

लुमडिंग/होजाई: अवैध घुसपैठ पर सभी से राजनीति करने से बचने की अपील करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि यदि बीजेपी सत्ता में आई तो बांग्लादेशी घुसपैठियों को किसी भी कीमत पर असम में नहीं घुसने दिया जाएगा। सिंह ने यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पड़ोसी देश से घुसपैठ को रोकने के लिए बीजेपी सरकार ने असम में समूची भारत-बांग्लादेश सीमा पर इलेक्ट्रॉनिक निगरानी प्रणाली स्थापित कर दी है। उन्होंने कहा, ‘‘हम असम में बांग्लादेशी घुसपैठियों को किसी भी कीमत पर नहीं घुसने देंगे। हम अवैध घुसपैठ पर राजनीति नहीं होने देंगे।’’

Related Stories

राजनाथ सिंह ने कहा कि असम और त्रिपुरा में बीजेपी की सरकार है तथा पश्चिम बंगाल में भी इस बार बीजेपी सत्ता में आएगी तथा तब बांग्लादेश से इन तीनों राज्यों में होने वाली घुसपैठ की समस्या का समाधान किया जाएगा। बीजेपी नेता ने कहा कि विपक्ष दुष्प्रचार कर रहा है कि भगवा दल असम की सभ्यता, संस्कृति और पहचान पर हमला कर रहा है तथा इसे नष्ट कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘बीजेपी ऐसा करने की सोच भी नहीं सकती। आज मैं कह सकता हूं कि हम किसी को भी असम की पहचान से छेड़छाड़ नहीं करने देंगे। यदि हमारा कोई बुरा इरादा होता तो हमने डॉ. भूपेन हजारिका को भारत रत्न नहीं दिया होता। हम असमी संस्कृति का सम्मान करते हैं।’’

रक्षा मंत्री ने कहा कि संशोधित नागरिकता कानून और राष्ट्रीय नागरिक पंजी के बारे में बीजेपी की भूमिका के संबंध में भी दुष्प्रचार किया जा रहा है। असम में बार-बार आने वाली बाढ़ का जिक्र करते हुए सिंह ने कहा कि राज्य में बीजेपी के पुन: सत्ता में आने पर समस्या के समाधान का हरसंभव प्रयास किया जाएगा और असम को बाढ़ मुक्त राज्य बनाया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘आज हमने अपना घोषणापत्र भी जारी किया है। हम दो लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देंगे, जबकि आठ लाख निजी नौकरियां भी सृजित की जाएंगी।’’

यह उल्लेख करते हुए कि केवल बीजेपी ने ही असम के विकास के लिए काम किया है, सिंह ने कहा कि उनके पास मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल और उनकी सरकार की उपलब्धियों की लंबी सूची है। उन्होंने कहा कि आठवीं कक्षा तक सरकारी शिक्षा पूरी तरह नि:शुल्क की जाएगी और सभी भूमिहीन लोगों को जमीन का पट्टा दिया जाएगा। सिंह ने कहा, ‘‘2022 तक असम में ऐसा एक भी व्यक्ति नहीं होगा, जिसके सिर के ऊपर पक्की छत नहीं होगी। विद्यार्थियों को हम साइकिल नि:शुल्क देंगे।’’ 

बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि कल्याण योजनाओं में बिचौलियों को खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीब लोगों के बैंक खाते खुलवाए। उन्होंने कहा, ‘‘असम के पास शानदार धावक हिमा दास हैं। यदि बीजेपी सत्ता में आती है तो विकास की गति हिमा दास की गति से भी तेज होगी।’’ 

सिंह ने कहा कि कांग्रेस यदि चाहती तो असम को भारत के शीर्ष राज्यों में शामिल कर सकती थी, लेकिन क्या पार्टी ने अपने चुनावी वायदों को आंशिक रूप से भी पूरा किया। भारत-चीन गतिरोध पर सिंह ने कहा कि देश को सीमाओं की रक्षा करने वाले अपने सैनिकों के शौर्य और साहस पर गर्व है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 56 इंच का सीना है। भारत अब विश्व में अत्यंत शक्तिशाली देश के रूप में उभर चुका है। आज हमारी तरफ कोई आंख उठाकर भी देखने की हिम्मत नहीं कर सकता।’’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement