Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. BJP मुख्यालय में बंगाल और असम के उम्मीदवारों पर मंथन के लिए हुई चुनाव समिति की बैठक

BJP मुख्यालय में बंगाल और असम के उम्मीदवारों पर मंथन के लिए हुई चुनाव समिति की बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में भाजपा मुख्यालय पर शनिवार को शाम सात बजे से केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई।

Written by: IANS
Updated : March 13, 2021 23:35 IST
BJP मुख्यालय में बंगाल और असम के उम्मीदवारों पर मंथन, चुनाव समिति की बैठक जारी
Image Source : ANI BJP मुख्यालय में बंगाल और असम के उम्मीदवारों पर मंथन, चुनाव समिति की बैठक जारी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में भाजपा मुख्यालय पर शनिवार को शाम सात बजे से केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। दो चरणों में होने वाली इस बैठक में असम और बंगाल के आगामी चरणों के उम्मीदवारों का नाम तय किया जाना है। इस बैठक में पीएम मोदी के अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह समेत राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारियों ने प्रमुख रूप से हिस्सा लिया। 

इससे पूर्व भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर दिन में 11 से शाम 5 तक असम और पश्चिम बंगाल कोर कमेटी की मीटिंग हुई। राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के घर कोर कमेटी की बैठक में गृह मंत्री अमित शाह भी रहे। पहली मीटिंग असम कोर कमेटी की हुई। मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनवाल, मंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा, असम चुनाव प्रभारी नरेंद्र सिंह तोमर आदि मौजूद रहे। इस बैठक में असम में सौ से ज्यादा सीटें जीतने पर मंथन हुआ।

असम की बैठक के बाद पश्चिम बंगाल कोर कमेटी की बैठक हुई, जिसमें राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष, सुवेंदु अधिकारी, मुकुल रॉय, राहुल सिन्हा प्रमुख रूप से मौजूद रहे। इस बैठक में तीसरे और चौथे चरण की सीटों के प्रत्याशियों के नामों पर विचार हुआ। कोर कमेटी की मीटिंग के बाद शाम सात बजे से बीजेपी मुख्यालय पर शुरू हुई। पार्टी की चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement