Bihar Board 10th Result 2021: बिहार बोर्ड (BSEB) मैट्रिक परीक्षा के नतीजे कल यानी 5 अप्रैल 2021 को दोपहर बाद साढ़े तीन बजे जारी किए जाएंगे। बिहार बोर्ड ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए रविवार को यह जानकारी दी कि सोमवार को रिजल्ट घोषित किया जाएगा। यह परिणाम शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी द्वारा जारी किए जाएंगे।
बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2021 के परीक्षाफल की घोषणा 5 अप्रैल को 3:30 बजे शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी करेंगे।वह सभी उम्मीदवार, जो इस वर्ष बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए हैं, वह बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे।
कैसे देखें बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट?
- सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं ।
- होमपेज पर रिजल्ट सेक्शन सर्च करें।
- Bihar Board 10th Result 2021 लिंक पर क्लिक करें।
- चेक करें और डाउनलोड करें BSEB Matric Result
- BSEB Matric Result का प्रिंट आउट निकाल लें और भविष्य के लिए सभांल कर रखें।
बता दें कि बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2021 का आयोजन 17 फरवरी से 24 फरवरी 2021 तक किया गया था। परीक्षा में कुल 16 लाख 84 हजार 466 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 8 लाख 37 हजार 803 छात्राएं और 8 लाख 46 हजार 663 छात्र थे। परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन 12 से 24 मार्च तक पूरा कर लिया गया था।