नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के अंतिम 4 चरणों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को 148 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। भाजपा की तरफ से पांचवें चरण के लिए 42, छठे चरण के लिए 38, सातवें चरण के लिए 34 और आठवें चरण के लिए भी 34 प्रत्याशियों की सूचि जारी की गई है। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन सभी प्रत्याशियों के नामों पर सहमति बन गई थी और आज पार्टी ने सभी के नाम का ऐलान कर दिया है।
बुधवार शाम को दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी जिसमें राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य सभी सदस्य उपस्थित थे। उसी बैठक में पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए अंतिम 4 चरणों के लिए प्रत्याशियों के नाम पर सहमति बनी थी।
पांचवा चरण का मतदान 17 अप्रैल, छठे चरण का 22 अप्रैल, सातवें चरण का 26 अप्रैल और आठवें चरण के लिए मतदान 29 अप्रैल को होगा। वहीं चुनाव नतीजे 2 मई को घोषित किए जाएंगे। पांचवे चरण के लिए अधिसूचना 23 मार्च को जारी हो जाएगी, छठे के लिए 26 मार्च, सातवें के लिए 31 मार्च और आठवें के लिए 31 मार्च को अधिसूचना जारी होगी। पश्चिम बंगाल में पांचवें चरण में कुल 45, छठे में 43, सातवें में 36 और आठवें चरण में 35 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा।
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि घुसपैठ के पीछे तुष्टीकरण और वोट बैंक की राजनीति जिम्मेदार है। राज्य के आदिवासी जंगलमहल इलाके में यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ टीएमसी ने दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को कभी अपना नहीं माना और ये वर्ग राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी के तोलाबाजी (वसूली) से सबसे ज्यादा पीड़ित हैं।
उन्होंने ममता सरकार पर माओवादी विद्रोहियों को संरक्षण देने का भी आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘घुसपैठ का केवल एक और सबसे अहम कारण दीदी की सरकार की तुष्टीकरण और वोट बैंक की राजनीति है।’’ मोदी ने कहा कि दो मई को बनर्जी का खेल खत्म हो जाएगा और विकास शुरू हो जाएगा। गौरतलब है कि दो मई को विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना होगी।
ये भी पढ़ें
- फिर बढ़ सकती है भारत-चीन के बीच तकरार, ड्रैगन उठाने जा रहा यह कदम
- बंगाल के मुस्लिम बहुल क्षेत्र में BJP को बड़ी सफलता, विधानसभा चुनाव से पहले जीता 'मालदा'
- पुरुष ने नहीं हवा ने किया गर्भवती, 1 घंटे में बेटी को दिया जन्म, महिला का अजीबोगरीब दावा
- Work From Home के साइड इफेक्ट्स, Live मीटिंग में पत्नी करने लगी पति को Kiss, मच गया बवाल