Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. Assembly Election Results 2018: शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी ही पार्टी पर कसा तंज, कहा- मैंने तो पहले ही चेताया था

Assembly Election Results 2018: शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी ही पार्टी पर कसा तंज, कहा- मैंने तो पहले ही चेताया था

पांच राज्यों में अब तक आए चुनावी परिणामों से भाजपा को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। सिन्हा पिछले काफी दिनों से अपनी ही पार्टी से नाराज चल रहे हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : December 11, 2018 20:05 IST
shatrughan sinha
shatrughan sinha

पटना: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री शत्रुघ्न सिन्हा ने मंगलवार को अपनी ही पार्टी पर तंज कसा। उन्होंने इन नतीजों को सच्चाई की जीत बताया। बिहार के पटना साहिब से सांसद और अभिनेता सिन्हा ने ट्वीट किया है, "कहीं खुशी कहीं गम। क्या मैंने दीवार पर लिखे शब्दों को लेकर चेतावनी नहीं दी। मैंने तो पहले ही चेतावनी दी थी कि सत्य की जीत होगी। इसी के योग्य थे और अंत में सत्य की ही जीत हुई। मैं अपने सभी लोगों को बहुप्रतिक्षित जीत की बधाई देता हूं।"

उन्होंने आगे लिखा, "जो चुनाव हार गए, उनके अहंकार, खराब प्रदर्शन और अति महात्वाकांक्षा के लिए उनको धन्यवाद। ऐसे लोगों के प्रति मेरी दिल से संवेदना भी है। आशा करता हूं और प्रार्थना है कि जल्द ही उन्हें सद्बुद्धि मिलेगी और जल्द बेहतर होंगे। जय हिंद।"

पांच राज्यों में अब तक आए चुनावी परिणामों से भाजपा को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। सिन्हा पिछले काफी दिनों से अपनी ही पार्टी से नाराज चल रहे हैं। वह कई सार्वजनिक मंचों से अपनी ही पार्टी और सरकार की आलोचना करते रहे हैं और कहते रहे हैं कि "अगर आईना दिखाना, सच बोलना बगावत है, तो हां मैं बगावती हूं।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement