Assam Majuli Seat Result: माजुली सीट पर वर्तमान मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनेवाल ने 43192 वोटों के अंतर से कांग्रेस उम्मीदवार राजीब लोचन पेगु को हरा दिया। उन्हें 70,618 वोट मिले जो कि कुल वोट का 67 प्रतिशत हैं।
बता दें कि, असम की माजुली सीट (Assam Majuli Seat Result) पर 2016 में सर्बानंद सोनावाल को जीत हासिल हुई थी, लेकिन वर्ष 2001, 2006 और 2011 में कांग्रेस उम्मीदवार राजीब लोचन पेगु यहां से विधायक चुने गए थे। वर्ष 2016 में असम की माजुली सीट पर हुए चुनाव में बीजेपी के सर्बानंद सोनावाल को 49,602 वोट मिले थे जबकि कांग्रेस के राजीब लोचन पेगु को 30,679 वोट मिले थे।
गठबंधन के बीच त्रिकोणीय मुकाबला
असम विधानसभा चुनाव के लिये भाजपा ने प्रदेश में असम गण परिषद (अगप) एवं यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) के साथ गठजोड़ किया है। असम में ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) और कांग्रेस का गठबंधन है।
असम में तीन चरण में हुई थी वोटिंग
असम में 126 सदस्यीय विधानसभा के लिए तीन चरणों में वोटिंग हुई थी, जो 27 मार्च, 01 अप्रैल और 06 अप्रैल को हुई थी। असम की 126 विधानसभा सीटों पर तीन चरणों में हुए चुनावों में कुल 82.04 फीसद मतदान दर्ज किया गया था। अंतिम चरण में सबसे अधिक 85.20 फीसद मतदान हुआ था। एक अप्रैल को दूसरे चरण में 80.96 फीसद जबकि पहले चरण में 79.33 फीसद मतदाताओं ने वोट डाले थे।