Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. Baghbar Seat Result: कांग्रेस ने दर्ज की जीत, करीब 14 हजार वोटों से AIUDF उम्मीदवार को हराया।

Baghbar Seat Result: कांग्रेस ने दर्ज की जीत, करीब 14 हजार वोटों से AIUDF उम्मीदवार को हराया।

Baghbar Seat Result: असम विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के बाद आज वोटों की गिनती हुई। जारी हुए नतीजों के मुताबिक बाघबार सीट कांग्रेस के पास गई है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : May 02, 2021 20:56 IST
Baghbar Seat Result: हसीनारा खातून या शेरमैन अली अहमद?
Baghbar Seat Result: हसीनारा खातून या शेरमैन अली अहमद?

नई दिल्ली। बाघबार सीट कांग्रेस ने जीत ली है। यहां से पार्टी के शेरमैन अली अहमद ने जीत हासिल की है। उन्होने एआईयूडीएफ के रजिब अहमद को 13942 मतों के अंतर से हराया। बीजेपी की उम्मीदवार को महज 2 प्रतिशत वोट मिले।

असम विधानसभा चुनाव 2016 में बाघबार विधानसभा सीट पर कुल 144982 मतदाता थे, जिनमें से 127374 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था। यहां से कांग्रेस के शेरमैन अली अहमद ने जीत हासिल की थी। उन्हें कुल 73340 वोट मिले थे जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी एआईयूडीएफ के प्रत्याशी शेख अब्दुल हामिद को 29907 वोट ही मिले।

असम में तीन चरणों में (27 मार्च, 1 अप्रैल और 6 अप्रैल) को मतदान हुआ। पहले चरण में 47, दूसरे चरण में 39 और तीसरे चरण में 40 सीटों पर वोट डाले गए। यहां की बाघबार विधानसभा सीट पर तीसरे चरण यानी 6 अप्रैल को वोटिंग हुई थी। अब वोटिंग खत्म होने के करीब एक महीने बाद वोटों की गिनती हो रही है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement