नई दिल्ली। बाघबार सीट कांग्रेस ने जीत ली है। यहां से पार्टी के शेरमैन अली अहमद ने जीत हासिल की है। उन्होने एआईयूडीएफ के रजिब अहमद को 13942 मतों के अंतर से हराया। बीजेपी की उम्मीदवार को महज 2 प्रतिशत वोट मिले।
असम विधानसभा चुनाव 2016 में बाघबार विधानसभा सीट पर कुल 144982 मतदाता थे, जिनमें से 127374 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था। यहां से कांग्रेस के शेरमैन अली अहमद ने जीत हासिल की थी। उन्हें कुल 73340 वोट मिले थे जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी एआईयूडीएफ के प्रत्याशी शेख अब्दुल हामिद को 29907 वोट ही मिले।
असम में तीन चरणों में (27 मार्च, 1 अप्रैल और 6 अप्रैल) को मतदान हुआ। पहले चरण में 47, दूसरे चरण में 39 और तीसरे चरण में 40 सीटों पर वोट डाले गए। यहां की बाघबार विधानसभा सीट पर तीसरे चरण यानी 6 अप्रैल को वोटिंग हुई थी। अब वोटिंग खत्म होने के करीब एक महीने बाद वोटों की गिनती हो रही है।