कोकराझार: असम विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए कोकराझार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आज AIUDF-कांग्रेस गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता बार बार कहते हैं ये ताला-चाबी वाले असम की पहचान हैं, कांग्रेस के झूठ उसकी साजिश को समझिए, सत्ता में वापसी के लिए कांग्रेस इन लोगों के सामने समर्पण कर चुकी है। इस अपमान की सजा कांग्रेस को तो मिलेगी ही साथ में पूरे महाजुट को मिलेगी।
उन्होंने कहा-' कांग्रेस के कुशासन ने कैसे कोकराझार को सालोंसाल झुलसने दिया यह आप और हम कभी भूल नहीं सकते। कोकराझार की युवा, बहने और हर नागरिक हिंसा का वह दौर भूला नहीं है, उस दौर में दिल्ली से लेकर गुवाहाटी तक कांग्रेस की सरकारें चुपचाप तमाशा देखती रहीं और आज हिम्मत देखिए कांग्रेस एक महांजुट बनाकर एक बार फिर कोकराझार सहित पूरे बोडोलैंड टैरिटोरियल रीजन को छलने निकलने हैं। जिस दल के नेताओं ने कोकराझार को हिंसा की आग में झोंका था आज कांग्रेस ने अपना हाथ और अपना भाग्य उन लोगों को थमा दिया है। जिन लोगों ने कांग्रेस ने अपने वोटबैंक के खातिर बचाया थआ, उन्हीं के सहारे कांग्रेस असम में सत्ता हासिल करने के सपने देख रही है।'
पीएम मोदी ने कहा-'शांति और विकास के इसी विश्वास के कारण बीते चुनावों में आपने भाजपा को भरपूर समर्थन दिया, युनाइटेड पार्टी लिब्रल के साथ हमारे गठबंधन को सेवा का अवसर दिया। जो प्यार आपने काउंसिल चुनावों में दिया है उससे भी अधिक विधानसभा के लिए मिलेगा यह आज मैं आखों के सामने देख रहा हूं। कोई भी राजनितिक पंडित देख लीजिए क्या नजारा है, मैदान छोटा पड़ गया है। मैं बाउंड्री के पीछे भी लोगों को देख रहा हूं। लंबे समय के बाद असम में शांति लौटी है जो साथी बंदूक छोड़कर लौटे हैं उनकी हर संभव सहायता के लिए एनडीए सरकार प्रतिबद्ध है, अभी भी जो साथी नहीं लौटे हैं उनसे भी मेरा आग्रह है कि आप भी इस मिशन से जुड़ जाइए।'
पीएम मोदी ने कहा-'बीते वर्षों में बोडोलैंड के विकास के लिए सैंकड़ों करोड़ रुपए दिए गए हैं और इसके तहत अनेक प्रोजेक्ट पर काम हो रहा है। कोरकाझार में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है 1500 करोड़ रुपए का पैकेज घोषित किया गया है और उसे तेजी से लागू करने पर काम हो रहा है। बोडो समाज की संस्कृति यहां की पहचान भाषा और परंपराएं सबकि सुरक्षा हमारा पहला संकल्प है और इसको पूरा करना हम अपना दायित्व मानते हैं। बोडो भाषा के संविधान के एक शेड्यूल में डालने का काम किया जा चुका है, बोडो समाज की पहचान को सुरक्षित करने के लिए एनडीए सरकार प्रतिबद्ध है।'
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा-;ऐसी कोई जनजाति नहीं जिससे कांग्रेस ने विश्वासघात नहीं किया वहीं एनडीए सरकार ने हर जनजाति के हित में कदम उठाए हैं और उठा रहे हैं, इसके लिए नई डेवल्पमेंट काउंसिल का काम यहां तेजी से चल भी रहा है। हमारी कोशिश है कि हर जनजाति को उसकी परंपरा, भाषा और राोजगार को सुरक्षा और सम्मान मिले।'
उन्होंने कहा-'मुझे संतोष है कि 2016 में बीटीआर में शांति और विकास का जो वादा हमने किया था उसे लेकर हमने बहुत इमानदार प्रयास किया, कांग्रेस के लंबे शासन ने असम को बम बंदूक और ब्लॉकेज में झोक दिया था। एनडीए ने असम को शांति और सम्मान की सौगात दी है। आप याद कीजिए यह अटल जी की एनडीए सरकार थी जिसने बोडोलैंड टोरिटोरियल काउंसिल का अधिकार आपको दिया और यह भी देखिए एनडीए की वर्तमान केंद्र सरकार ने स्थाई शांति के लिए एतिहासिक बोडो अकॉर्ड पर मुहर लगाई। आज बीटीआर का विस्तार हुआ है और विकास की नई शुरुआत भी हुई है। बोडोलैंड के विकास के लिए हमारा मंत्र है शांति, उन्नति और सुरक्षा।'