लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने लखनऊ कैंट से मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव का टिकट काट दिया है। अपर्णा यादव की जगह पार्टी ने मेजर आशीष चतुर्वेदी को लखनऊ कैंट से प्रत्याशी बनाया है। बुधवार को समाजवादी पार्टी पार्टी ने इसके बारे में जानकारी दी। 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपर्णा यादव ने लखनऊ कैंट विधानसभा से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था।
आशीष यादव के टिकट की घोषणा करते हुए समाजवादी पार्टी की तरफ से कहा गया ''समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी द्वारा श्री मेजर आशीष चतुर्वेदी को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 175 लखनऊ कैण्ट जनपद लखनऊ तथा श्री सम्राट विकास को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 212 गोविन्दनगर (कानपुर नगर) का प्रत्याशी घोषित किया गया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव की अनुमति से प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम पटेल द्वारा श्री सुशील दीक्षित 569क/108/4 स्नेहनगर, आलमबाग लखनऊ को समाजवादी पार्टी महानगर लखनऊ का महानगर अध्यक्ष बनाया गया है एवं श्री सुरेन्द्र सिंह ‘‘राजू गांधी‘ पार्षद 289/50 गांधी भवन, मोतीनगर लखनऊ को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 175 लखनऊ कैण्ट के उपचुनाव का चुनाव प्रभारी नामित किया गया है।''