वाराणसी: उत्तर प्रदेश में चुनावी चक्रव्यूह तैयार करने दो दिन के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह वाराणसी दौरे पर थे। आज उनके दौरे का दूसरा दिन था और इसके बाद वह आजमगढ़ पहुंचे। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में गृह मंत्रालय का राजभाषा विभाग आज वाराणसी में पहला अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन आयोजित कर रहा है जिसका शुभारंभ अमित शाह ने किया। आजमगढ़ में अमित शाह ने राज्य विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया। इसके अलावा बस्ती में वह सीएम योगी के साथ सांसद खेल कुंभ का उद्घाटन करेंगे। कल अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव प्रभारी और अध्यक्ष के साथ बैठक की।