Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. LIVE Updates: आजमगढ़ में बोले अमित शाह- अखिलेश को चुनाव आते ही जिन्ना महान दिखने लगे हैं

LIVE Updates: आजमगढ़ में बोले अमित शाह- अखिलेश को चुनाव आते ही जिन्ना महान दिखने लगे हैं

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में गृह मंत्रालय का राजभाषा विभाग आज वाराणसी में पहला अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन आयोजित कर रहा है जिसका शुभारंभ अमित शाह ने किया। आजमगढ़ में अमित शाह ने राज्य विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : November 14, 2021 8:41 IST
amit shah
Image Source : PTI LIVE Updates: अमित शाह के वाराणसी दौरे का आज आखिरी दिन

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में चुनावी चक्रव्यूह तैयार करने दो दिन के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह वाराणसी दौरे पर थे। आज उनके दौरे का दूसरा दिन था और इसके बाद वह आजमगढ़ पहुंचे। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में गृह मंत्रालय का राजभाषा विभाग आज वाराणसी में पहला अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन आयोजित कर रहा है जिसका शुभारंभ अमित शाह ने किया। आजमगढ़ में अमित शाह ने राज्य विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया। इसके अलावा बस्ती में वह सीएम योगी के साथ सांसद खेल कुंभ का उद्घाटन करेंगे। कल अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव प्रभारी और अध्यक्ष के साथ बैठक की।

 

Amit Shah Varanasi Azamgarh Visit LIVE Updates

Auto Refresh
Refresh
  • 2:54 PM (IST) Posted by Khushbu

    जैसे ही चुनाव आया है, अखिलेश जी को जिन्ना बहुत महान दिखने लगे हैं, यहां बैठे इतने लोग हैं, बताइये, कोई है जिसको जिन्ना महान लगता है: अमित शाह

  • 2:47 PM (IST) Posted by Khushbu

    मोदी जी एक JAM लाए हैं, जिससे भ्रष्टाचार विहिन खरीदी हो सके, उसका आधार क्या है, J का मतलब है जनधन बैंक खाता, A का मतलब है आधार कार्ड और M का मतलब है हर आदमी को मोबाइल। सपा वाले भी JAM लाए हैं, उनके JAM का मतलब है, J से जिन्ना, A से आजम खान, M से मुख्तारः अमित शाह

  • 2:42 PM (IST) Posted by Khushbu

    मैं योगी आदित्यनाथ जी को एक सुझाव देना चाहता हूं, कि इसी यूपी की भूमि पर परदेसी आक्रांताओं को खदेड़ने का काम महराज सुहेलदेव जी ने किया था। अगर इस यूनिवर्सिटी का नाम हम उनके नाम पर रखते हैं, तो ये लोगों के लिए बहुत बड़ा संदेश होगाः अमित शाह

  • 2:42 PM (IST) Posted by Khushbu

    जहां पर कभी महिर्षि वशिष्ठ जी का आश्रम हुआ करता था, उसी भूमि पर आज मां सरस्वती जी का मंदिर बनने जा रहा हैः अमित शाह

  • 2:42 PM (IST) Posted by Khushbu

    जिस आजमगढ़ को दुनियाभर के अंदर, सपा शासन में कट्टरवादी सोच और आतंकवाद की पनाहगार के रूप में जाना जाता था, उसी भूमि पर आज मां सरस्वती जी का धाम बनाने का काम हम लोग कर रहे हैंः अमित शाह

  • 2:37 PM (IST) Posted by Khushbu

    'आजमगढ़ को आतंकी गतिविधियों का अड्डा बनाकर रखा था'

    आजमगढ़ को आतंकी गतिविधियों का अड्डा बनाकर रखा था, आज यहां की जमीन पर यूनिवर्सिटी बन रही है। अब यह सरस्वती धाम बनेगा, मोदी काल में 40 मेडिकल कॉलेज बनाए जाएंगे: आजमगढ़ में बोले अमित शाह

  • 2:24 PM (IST) Posted by Khushbu

    'सांसद खेल कुंभ का होगा उद्घाटन'

    आजमगढ़ में अमित शाह राज्य विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा बस्ती में वह सीएम योगी के साथ सांसद खेल कुंभ का उद्घाटन करेंगे।

  • 2:18 PM (IST) Posted by Khushbu

    'जो कहा, वो करके दिखाया'

    आजमगढ़ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- जो कहा वो किया, आज इसी का परिणाम है कि दुनिया के अंदर भारत की प्रतिष्ठता बढ़ी है। इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह भी आजमगढ़ में मौजूद रहे।

     

  • 2:16 PM (IST) Posted by Khushbu

    केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने वाराणसी में 'अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन' को संबोधित किया।

  • 12:46 PM (IST) Posted by Khushbu

    आजमगढ़ जाएंगे अमित शाह

    अमित शाह थोड़ी देर में आजमगढ़ जाएंगे। वह अशपालपुर, आजम बांध में राज्‍य विश्‍वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद दोपहर सवा 3 बजे अमित शाह बस्ती जिले में सांसद खेल महाकुंभ की शुरुआत करेंगे और जनसभा को संबोधित भी करेंगे।

  • 12:21 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    हिन्दी और हमारी स्थानीय भाषाओं के बीच में कोई अंतर्विरोध नहीं है, हिन्दी सभी स्थानीय भाषाओं की सखी है। ये दोनों पूरक हैं: वाराणसी में गृह मंत्री अमित शाह

  • 12:14 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    ईश्वर ने हमें अभिव्यक्ति का माध्यम दिया है और अभिव्यक्ति का माध्यम है हमारी भाषा। देश और दुनिया में सबसे ज़्यादा बोलने वाली भाषा है हिंदी लेकिन हिंदी की उपेक्षा इससे समझ सकते हैं कि इस सम्मेलन को आयोजित करने में आज़ादी के बाद भी 75 वर्ष लग गए: उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ

  • 12:14 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    हम सब हिन्दी प्रेमियों के लिए ये संकल्प का वर्ष रहना चाहिए कि जब आज़ादी के 100 वर्ष हों तब देश में राजभाषा और सभी स्थानीय भाषाओं का दबदबा इतना बुलंद हो कि हमें किसी भी विदेशी भाषा का सहयोग लेने की जरूरत न पड़े। मैं मानता हूं कि ये काम आज़ादी के तुरंत बाद होना चाहिए था: गृह मंत्री

     

  • 12:14 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    मुझे आनंद है कि ये नई शुरुआत उस वर्ष में होने जा रही है जो हमारी आज़ादी का अमृत महोत्सव है: गृह मंत्री अमित शाह

  • 12:14 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    राजभाषा को गति देने का जरिया अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन को दिल्ली के गलियारों से बाहर निकालने का निर्णय हमने 2019 में ही कर लिया था लेकिन 2 साल कोरोना काल में हम नहीं कर पाए: वाराणसी में अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन में गृह मंत्री अमित शाह

  • 11:00 AM (IST) Posted by Khushbu

    राजभाषा सम्मेलन का शुभारंभ

    गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन का शुभारंभ किया।

  • 9:03 AM (IST) Posted by Khushbu

    आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में गृह मंत्रालय का राजभाषा विभाग आज पहला अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन आयोजित कर रहा है जिसका शुभारंभ अमित शाह करेंगे।

  • 8:56 AM (IST) Posted by Khushbu

    आज गृहमंत्री अमित शाह के वाराणसी दौरे का दूसरा दिन है और इसके बाद वह आजमगढ़ चले जाएंगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement