Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. 'मैं विधानसभा चुनाव लड़ूंगा', अखिलेश यादव ने इंडिया टीवी से कहा

'मैं विधानसभा चुनाव लड़ूंगा', अखिलेश यादव ने इंडिया टीवी से कहा

अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि वह कांग्रेस और BSP जैसी किसी बड़ी पार्टी से गठबंधन नहीं करेंगे। 

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : November 18, 2021 0:01 IST
'मैं विधानसभा चुनाव लड़ूंगा', अखिलेश यादव ने इंडिया टीवी से कहा
Image Source : PTI 'मैं विधानसभा चुनाव लड़ूंगा', अखिलेश यादव ने इंडिया टीवी से कहा

Highlights

  • मैं चुनाव लड़ूंगा, पार्टी ने तय किया तो जल्द ही इसपर फैसला लेंगे- अखिलेश यादव
  • अखिलेश यादव ने बार-बार कहा है कि वह यूपी में छोटे दलों से गठबंधन कर चुनाव लड़ेंगे
  • अपनी चुनावी सभाओं में अखिलेश लगातार बीजेपी और योगी सरकार पर हमला बोल रहे हैं

आजमगढ़/लखनऊ: उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले जीत के लिए सभी पार्टियां अपना दमखम लगा रही हैं। ऐसे में बुधवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विजय रथ यात्रा निकाली, इसी दौरान उन्होंने इंडिया टीवी से बात भी की। अखिलेश यादव ने इंडिया टीवी से कहा कि वह चुनाव लड़ेंगे। अगर पार्टी ने तय किया तो जल्द ही अखिलेश इस पर फैसला लेंगे। उन्होंने कहा, "हां मैं चुनाव लड़ूंगा। पार्टी अगर तय करेगी तो बहुत जल्दी फैसला भी लेंगे।" 

अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि वह कांग्रेस और BSP जैसी किसी बड़ी पार्टी से गठबंधन नहीं करेंगे। उनका ध्यान छोटी और क्षेत्रीय पार्टियों पर है। अखिलेश ने अपने चाचा शिवपाल यादव को लेकर कहा कि उन्हें पूरा सम्मान दिया जाएगा। बता दें कि इससे पहले ऐसी खबरें आई थीं कि अखिलेश उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के चुनावी अभियान को मजबूती देने के लिए खुद चुनाव लड़ने से परहेज करेंगे। 

अखिलेश यादव ने 2012 में भी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा था, और मुख्यमंत्री बनने के बाद विधान परिषद सदस्य बने थे। गौरतलब है कि प्रदेश सरकार में मुख्यमंत्री या मंत्री होने के लिए पद की शपथ लेने के 6 महीने के अंदर दोनों सदनों में से किसी एक का सदस्य होना अनिवार्य होता है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement