जींद। आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार गुप्ता ने जींद उपचुनाव में जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के प्रति अपनी पार्टी के समर्थन का ऐलान किया। सोमवार को रोहतक रोड पर आम आदमी पार्टी कार्यालय में गुप्ता से पत्रकारों से कहा कि उनकी पार्टी ने एक बैठक कर जींद उपचुनाव में जेजेपी उम्मीदवार दिग्विजय सिंह चौटाला को समर्थन देने का निर्णय लिया है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उन्हें जींद में जेजेपी का समर्थन करने के लिए भेजा है, अब आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता खुलकर दिग्विजय सिंह चौटाला के समर्थन में वोट मांगेगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा को भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद, जातिवाद तथा धर्म के आधार पर भाजपा, कांग्रेस एवं इनेलो ने बांट कर रख दिया है, इन सभी पार्टियों को करारा जवाब देने के लिए आप ने जेजेपी का समर्थन किया है।
इंडियन नेशनल लोक दल से अलग होकर जननायक जनता पार्टी का गठन ओम प्रकाश चौटाला के बड़े बेटे अजय चौटाला के पुत्र दुष्यंत चौटाला ने किया है, ओम प्रकाश चौटाला के बेटों अजय और अभय चौटाला के बीच दरार पड़ने की वजह से अजय चौटाला अलग हो गए हैं और उनके पुत्र दुष्यंत चौटाला ने जननायक जनता पार्टी का गठन किया है।
(इनपुट-भाषा)