लखनऊ: इंडिया टीवी के चुनाव मंच कार्यक्रम में जब सीएम योगी आदित्यनाथ से सवाल 'आम आदमी पार्टी कह रही है कि यूपी में ब्राह्मणों पर अत्याचार हो रहा है' किया गया तो उन्होंने कहा कि आपने एक ऐसी पार्टी का नाम लिया है जिसने दिल्ली से सर्वाधिक ब्राह्मणों को भगाया है, आपने देखा होगा कि दिल्ली में लॉकडाउन लगने के बाद यूपी और बिहार के लोगों के साथ किस तरह का अत्याचार हुआ था, उनके बिजली पानी के कनेक्शन काट दिए गए, जबरदस्ती घर खाली करा दिए गए, किस प्रकार की अमानवीयता दिखाई, एक छोटे से दिल्ली के नहीं संभाल पाए, पौने 2 करोड़ की आबादी नियंत्रण में नहीं थी। ये लोग फर्जी बिलिंग कर रहे थे, सबकुछ फर्जी, आज वे हमें आइना दिखाने के लिए आए हैं।
दिल्ली में लॉकडाउन लगने के बाद यूपी, बिहार के लोगों के साथ काफी अत्याचार हुआ था: योगी आदित्यनाथ
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने चुनाव मंच कार्यक्रम में कहा कि 'दिल्ली में लॉकडाउन लगने के बाद उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों के साथ काफी अत्याचार हुआ था। उनके पानी और बिजली के कनेक्शन काट दिए गए, जबर्दस्ती घर खाली करा दिए गए। पौने दो करोड़ की आबादी वाली एक छोटी-सी दिल्ली को नहीं संभाल पाए, और आज हमें ये आईना दिखाने आ रहे हैं?'
सतीश चंद्र मिश्र जी का कानुपर के अंदर ब्राह्मण शो बिल्कुल फ्लॉप रहा: योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सतीश चंद्र मिश्र जी का कानुपर के अंदर ब्राह्मण शो बिल्कुल फ्लॉप रहा। उनके कानुपर के मंच में एक भी ब्राह्मण नेता नहीं गया। उनसे लोगों ने कहा कि आप जिस व्यक्ति का महिमामंडन करने आए हैं उसने 23 ब्राह्मणों की हत्या की थी। अच्छा होता कि आपने उन 23 ब्राह्मणों की पीड़ा के बारे में पूछ लिया होता, लेकिन समस्या क्या है कि मिश्रा जी तो मिश्रा जी हैं। जो व्यक्ति अपने बुद्धि और विवेक के साथ काम नहीं करता तो वह फिर अपने तरीके से काम करता है। अगर कोई कानून के साथ खिलवाड़ करेगा तो कानून उसको अपने दायरे में लेकर आएगा।