Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. जम्मू कश्मीर निकाय चुनाव: पहले चरण का मतदान खत्म, करगिल में सबसे ज्यादा और बांदीपोरा में सबसे कम वोटिंग

जम्मू कश्मीर निकाय चुनाव: पहले चरण का मतदान खत्म, करगिल में सबसे ज्यादा और बांदीपोरा में सबसे कम वोटिंग

आतंकवाद प्रभावित कश्मीर घाटी में महज 8.3 फीसदी मतदान हुआ। जबकि करगिल में सबसे ज्यादा 78 फीसदी मतदान हुआ

Edited by: India TV News Desk
Published : October 08, 2018 19:54 IST
63.83 percent voting recorded in 1st phase of J&K local body elections
63.83 percent voting recorded in 1st phase of J&K local body elections

श्रीनगर जम्मू कश्मीर में स्थानीय निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान सोमवार को 11 जिलों में पूरा हुआ। पहले चरण के मतदान में कुल मिलाकर 63.83 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई। 11 जिलों में सबसे अधिक वोटिंग करगिल में दर्ज की गई जबकि सबसे कम वोटिंग बांदीपोरा में हुई। आतंकवाद प्रभावित कश्मीर घाटी में महज 8.3 फीसदी मतदान हुआ। जबकि करगिल में सबसे ज्यादा 78 फीसदी मतदान हुआ। 

घाटी में 83 वार्डों में कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक मतदान हुआ। चुनाव अधिकारी ने कहा कि कुल 84,692 मतदाताओं में से सिर्फ 7,057 मतदाता उन वार्डों में मतदान के लिये आए जहां सोमवार को चुनाव हुए। मतदान मिलाजुला कर शांतिपूर्ण रहा।

जम्मू कश्मीर में शहरी निकाय चुनाव चार चरणों में होंगे जिसमें से पहला चरण सोमवार को संपन्न हुआ। अधिकारी ने कहा कि करगिल और लेह में भारी मतदान हुआ जहां क्रमश: 78 और 52 फीसदी वोट पड़े। उत्तरी कश्मीर में कुपवाड़ा नगर समिति में 36.6 फीसदी वोट पड़े जबकि हंदवाड़ा निगम समिति में 27.8 प्रतिशत वोटरों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। श्रीनगर नगर निगम के तीन वार्डों के 30,074 मतदाताओं में से महज 1,862 मतदाता ही मतदान केंद्र पहुंचे जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए थे। 

अधिकारी ने कहा कि बडगाम में 17 फीसदी, अनंतनाग में 7.3 फीसदी, बारामूला में 5.7 फीसदी और बांदीपोरा में 3.3 फीसदी मतदाताओं ने अपने अधिकार का इस्तेमाल किया। घाटी के 83 वार्डों में ही मतदान हुआ जबकि 69 वार्डों में उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए। कश्मीर मंडल के 150 मतदान केंद्रों में से 138 को अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखा गया था। मतदान के दौरान बांदीपोरा जिले से पथराव की मामूली घटना सामने आई जहां एक भाजपा उम्मीदवार उपद्रवियों का निशाना बनने की वजह से घायल हो गया। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement