Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. पीएम मोदी की रैली से पहले पश्चिम बंगाल में बम धमाके में भाजपा के छह कार्यकर्ता घायल

पीएम मोदी की रैली से पहले पश्चिम बंगाल में बम धमाके में भाजपा के छह कार्यकर्ता घायल

रविवार (7 मार्च) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोलकाता में रैली से पहले शनिवार को टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए एक बम हमले में भाजपा के 6 कार्यकर्ता घायल हो गए।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 06, 2021 16:19 IST
पीएम मोदी की रैली से पहले पश्चिम बंगाल में बम धमाके में भाजपा के छह कार्यकर्ता घायल
Image Source : ANI पीएम मोदी की रैली से पहले पश्चिम बंगाल में बम धमाके में भाजपा के छह कार्यकर्ता घायल

कोलकाता। रविवार (7 मार्च) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोलकाता में रैली से पहले शनिवार को टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए एक बम हमले में भाजपा के 6 कार्यकर्ता घायल हो गए। बंगाल में शांतिपूर्ण विधानसभा चुनाव करा पाना चुनाव आयोग के लिए ऐसी घटनाओं से और भी चुनौतीपूर्ण बनता जा रहा है। पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में कथित तौर पर तृणमूल कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए बम हमले में भाजपा के छह कार्यकर्ता घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि छह में से दो कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों के परिजनों का आरोप है कि शुक्रवार रात को एक विवाह समारोह में शामिल होने के बाद जिले के गोसाबा क्षेत्र में जब भाजपा कार्यकर्ता घर लौट रहे थे तब स्थानीय तृणमूल कार्यकर्ताओं ने उन पर बम फेंके। हालांकि, पुलिस का दावा है कि भाजपा के एक कार्यकर्ता के घर में देसी बम बनाया जा रहा था, जब दुर्घटनावश धमाका हो गया।

पुलिस से फोन पर संपर्क किए जाने पर एक अधिकारी ने बताया, “हमने घायलों के परिवार वालों की बात सुनी है लेकिन ऐसा लगता है कि वे बम बना रहे थे, जब उनमें धमाका हो गया।” अधिकारी ने कहा, “हम मामले की जांच कर रहे हैं और स्थानीय लोगों से बात कर रहे हैं।”

अपुष्ट खबरों के अनुसार शुक्रवार रात को गोसाबा में तृणमूल और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई, जिसमें एक दूसरे पर बम फेंके गए। अधिकारी ने कहा कि इस धमाके के संबंध में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि घायलों का कैनिंग सब डिविजनल अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है और फॉरेंसिक तथा बम निरोधक दस्ता पहुंच गया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement