नई दिल्ली: नगा पीपुल फ्रंट ने कांग्रेस को नगालैंड की सत्ता से 2003 में बेदखल करके यहां कब्जा किया था, उसके बाद से लगातार सत्ता में वो बनी हुई है। कांग्रेस के लिए वापसी आसान नही हैं। भाजपा, एनडीपीपी के साथ चुनावी समर में उतर थी। भाजपा गठबंधन को सत्ता का प्रमुख दावेदार माना जा रहा है।
पिछले चुनाव में भाजपा 1.75 फीसदी वोट के साथ एक सीट जीत सकी थी। इस बार भाजपा ने 20 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। सभी एग्जिट पोल में नगालैंड में भाजपा गठबंधन को आगे बताया जा रहा है और वो सत्ता के प्रमुख दावेदारों में है।
नगालैंड में 60 विधानसभा सीटें हैं जिनके लिए कुल 227 उम्मीदवार मैदान में हैं। पहली बार इस राज्य में 5 महिला उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरी हैं। राज्य में 1964 से लेकर अब तक 12 विधानसभा चुनाव हुए हैं। लेकिन इन 12 चुनावों में एक भी महिला विधायक नहीं चुनी गई। यदि इस चुनाव में एक भी महिला उम्मीदवार जीत जाती है तो राज्य के इतिहास में पहली बार कोई महिला विधानसभा में पहुंचेगी। पांचों महिला उम्मीदवार अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं।
LIVE अपडेट
-नगालैंड में बीजेपी 28, एनपीएफ 28, कांग्रेस 0 और अन्य 4 सीटों पर आगे चल रही है।
-नगालैंड में बीजेपी 27, एनपीएफ 27, कांग्रेस 0 और अन्य 6 सीटों पर आगे चल रही है।
- नगालैंड में बीजेपी 24, एनपीएफ 27, कांग्रेस 1 और अन्य 8 सीटों पर आगे चल रही है।
--नगालैंड में बीजेपी 17, एनपीएफ 27, कांग्रेस 1 और अन्य 15 सीटों पर आगे चल रही है।
--नगालैंड में बीजेपी 23, एनपीएफ 30 और कांग्रेस 1 सीटों पर आगे चल रही है।
-नगालैंड में बीजेपी 23, एनपीएफ 28 और कांग्रेस 0 सीटों पर आगे चल रही है।
-नगालैंड में बीजेपी 18, एनपीएफ 34 और कांग्रेस 0 सीटों पर आगे चल रही है।
-नगालैंड में बीजेपी 21, एनपीएफ 29 और कांग्रेस 0 सीटों पर आगे चल रही है।
-नगालैंड में बीजेपी 21, एनपीएफ 27 और कांग्रेस 0 सीटों पर आगे चल रही है।
- नगालैंड में बीजेपी 19, एनपीएफ 21 और कांग्रेस 0 सीटों पर आगे चल रही है।
-नगालैंड में बीजेपी 22, एनपीएफ 6 और कांग्रेस 3 सीटों पर आगे चल रही है।
-नगालैंड में बीजेपी 17, एनपीएफ 4 और कांग्रेस 2 सीटों पर आगे चल रही है।
-नगालैंड में बीजेपी 17, एनपीएफ 4 और कांग्रेस 2 सीटों पर आगे चल रही है।
-नगालैंड में बीजेपी 12, एनपीएफ 4 और कांग्रेस 2 सीटों पर आगे चल रही है।
-नगालैंड में 14 सीटों के रुझान सामने आए हैं इनमें 11 सीटों पर बीजेपी और 3 पर एनपीएफ आगे चल रही है।
-नगालैंज में बीजेपी 10 सीटों पर और एनपीएफ 1 सीटों पर आगे चल रही है।
-नगालैंड में एक सीट पर बीजेपी गठबंधन की निर्विरोध जीत
-पूर्व सीएम नेफियू रियो नॉर्दन अंगामी द्वितीय से निर्विरोध जीते