Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. मेघालय विधानसभा चुनाव 2018
  4. अगर शाह राजनीति की पोस्ट ग्रेजुएशन में हैं तो राहुल अभी नर्सरी के छात्र हैं: हेमंत विश्व शर्मा

अगर शाह राजनीति की पोस्ट ग्रेजुएशन में हैं तो राहुल अभी नर्सरी के छात्र हैं: हेमंत विश्व शर्मा

हेमंत विस्मा शर्मा दो दशक तक कांग्रेस में रहे हैं और साल 2015 में ही बीजेपी में आए हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 03, 2018 15:07 IST
असम सरकार में मंत्री...
असम सरकार में मंत्री हेमंत विश्व शर्मा।

अगरतला: असम के भाजपा मंत्री हेमंत विश्व शर्मा ने शनिवार को राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। कांग्रेस से भाजपा में आए हमेंत विश्व शर्मा ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की राजनीतिक क्षमता की तुलना करते हुए कहा कि अगर शाह स्नातकोत्तर के छात्र हैं तो राहुल अभी नर्सरी कक्षा में ही हैं। शर्मा करीब पिछले दो दशक तक कांग्रेस में थे और करीब 15 साल तक तरूण गोगोई के नेतृत्व वाली तत्कालीन कांग्रेस सरकार में मंत्री भी रहे थे। वह 2015 में भाजपा में शामिल हो गए। असम के शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्री ने शाह और गांधी के कामकाज की शैली में तुलना करने संबंधी सवाल पर यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं कहूंगा कि अगर अमित शाह राजनीति में स्नातकोत्तर के छात्र हैं तो राहुल गांधी अब भी नर्सरी कक्षा में हैं।’’

जब तीन राज्यों के चुनाव के नतीजें आ रहे हैं ऐसे में राहुल गांधी का देश से बाहर होने कई लोगों के गले से नहीं उतर रहा है। जिन राज्यों में चुनाव था उनमें नगालैंड और त्रिपुरा में पार्टी खाता भी नहीं खोल पाई है। तो वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस होली अपनी नानी से मिलने इटली गए हैं। राहुल ने इस बात की जानकारी देते हुए ट्वीट किया था कि ट्वीट , ‘‘मेरी नानी 93 वर्ष की हैं। वह हमेशा से ही बहुत स्नेही रही हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस होली सप्ताहांत मैं उन्हें हैरान करने वाला हूं। उनसे मिलने को बेताब हूं।’’  राहुल ने देशवासियों को होली की बधाई देते हुए कहा, ‘‘आप सभी को होली की शुभकामनाएं। खुशियों के साथ त्योहार मनाइये।’’ जिस समय कांग्रेस हार के कारण और खाता तक ना खोल पाने के कारण फजीहत झेल रही है राहुल गांधी का देश में ना होना विरोधियों को आलोचना करने के नए नए कारण दे रहा है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Meghalaya Assembly Election 2018 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement