Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव 2019
  4. 'आपने 300 सीटें दी, हमने जम्मू एवं कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया'

'आपने 300 सीटें दी, हमने जम्मू एवं कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया'

शाह का स्वागत महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पंकजा मुंडे, उनकी बहन और सांसद प्रीतम मुंडे और अन्य लोगों के साथ-साथ जम्मू एवं कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को हटाने के प्रतीक के रूप में 370 तिरंगा झंडा लेकर आए लोगों ने किया।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 09, 2019 9:07 IST
'आपने 300 सीटें दी, हमने जम्मू एवं कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया'- India TV Hindi
'आपने 300 सीटें दी, हमने जम्मू एवं कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया'

बीड (महाराष्ट्र): भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को यहां कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने जम्मू एवं कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाकर देश को एकजुट करने का ऐतिहासिक कदम उठाया है। शाह ने कहा, "आपने हमें लोकसभा में 300 सीटें दी, हमने जम्मू एवं कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया और कश्मीरियों को देश की मुख्यधारा में लेकर आए।"

Related Stories

उन्होंने सभा में आए लोगों से इस कदम का विरोध करने वाले लोगों से सवाल पूछने और इस ऐतिहासिक फैसले को उनके गांवों के हर घरों में फैलाने का आग्रह किया। शाह ने कहा, "अब, हमने दबे कुचले वर्गो की प्रगति और समृद्धि के लिए कई कदम उठाए हैं।"

वंजारी समुदाय के महान संत के योगदान को याद करते हुए, भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि यह संत भगवान बाबा का आशीर्वाद है कि चुनाव के बाद महाराष्ट्र में उन्होंने अपना पहला संबोधन दशहरा के अवसर पर भगवानगढ़ में दिया।

2014 के बाद भगवानगढ़ के दूसरे दौरे पर, शाह ने कहा कि वह राजनीतिक भाषण नहीं देंगे, बल्कि बुराई पर अच्छाई की जीत के अवसर पर दशहरा त्योहार के दौरान लोगों को शुभकामनाएं देंगे।

इससे पहले शाह का भगवान बाबा के जन्मस्थान- स्वरगांव में भव्य स्वागत किया गया, जहां उन्होंने मुंडे बहनों द्वारा मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया।

शाह का स्वागत महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पंकजा मुंडे, उनकी बहन और सांसद प्रीतम मुंडे और अन्य लोगों के साथ-साथ जम्मू एवं कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को हटाने के प्रतीक के रूप में 370 तिरंगा झंडा लेकर आए लोगों ने किया।

महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष हरिभाऊ बागडे और अन्य विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में मंच पर उन्होंने श्रद्धेय संत भगवान बाबा की तस्वीर की आरती उतारी और उसके बाद पारंपरिक फेटा (पगड़ी) पहना।

शाह यहां विशेष रूप से मुंडे बहनों द्वारा आयोजित वार्षिक दशहरा रैली में शामिल होने आए थे। यह जिला पूर्व केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे के परिवार का गढ़ है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement