नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री और दलित नेता रामदास अठावले ने बुधवार को कहा कि उनके संगठन को महाराष्ट्र में भाजपा नीत सत्तारूढ़ गठबंधन को समर्थन जारी रखना पड़ा क्योंकि कोई अन्य विकल्प नहीं है। अठावले डॉ बी आर आंबेडकर द्वारा स्थापित रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के एक धड़े के प्रमुख हैं।
उन्होंने एक मराठी समाचार चैनल से कहा, ‘‘मेरे पास कोई अन्य राजनीतिक विकल्प नहीं है, इसलिए मैं इस चुनाव (महाराष्ट्र विधानसभा) में भाजपा के साथ हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन भाजपा के साथ जुड़ाव केवल चुनावी और सत्ता के लिए नहीं है, मैं विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर भी उनके साथ हूं।’’
केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री ने अपनी पत्नी सीमा के राजनीति में आने की अफवाहों का खंडन किया। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘वह कुछ रैलियों और पार्टी कार्यक्रमों में शामिल होती हैं। इसका मतलब यह नहीं है कि वह सक्रिय राजनीति में आएंगी। वह मेरा घर संभालती हैं और मुझे राजनीति में सक्रिय रहने में मदद करती हैं।’’