![maharashtra assembly election results](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
नई दिल्ली: महाराष्ट्र की बांद्रा वेस्ट विधानसभा सीट एक वीआईपी सीट है। यह सीट मुंबई नॉर्थ सेंट्रल लोकसभा क्षेत्र में स्थित है। इस सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी आशीष बाबाजी शेलार ने जीत हासिल की थी। यहां आशीष बाबाजी शेलार का मुकाबला कांग्रेस के प्रत्याशी आसिफ अहमद के साथ माना जा रहा था लेकिन रुझान आने के साथ ही यह एकतरफा मुकाबला लगने लगा था। इसके बाद रिजल्ट आने पर बीजेपी के प्रत्याशी आशीष बाबाजी शेलार ने बड़े अंतर से जीत हासिल कर ली।
चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, बीजेपी के प्रत्याशी आशीष बाबाजी शेलार ने कांग्रेस प्रत्याशी आसिफ अहमद को 26507 वोटों के बड़े अंतर हराया है। आशीष बाबाजी शेलार को कुल 74750 और आसिफ अहमद को 48281 वोट मिले हैं। वहीं, इस सीट पर नंबर तीन पर कोई उम्मीदवार नहीं बल्कि NOTA रहा। यहां 3528 वोट NOTA पर डाले गए हैं।
बता दें कि 2014 में भी बांद्र वेस्ट सीट पर बीजेपी के आशीष शेलार ने भारी मतों से जीत हासिल की थी। तब आशीष शेलार को 74779 वोट मिले थे। आशीष शेलार ने 26911 वोटों से जीत प्राप्त की थी। इस बार भी उनकी जीत का अंतर इसी आंकड़े के करीब है।