नई दिल्ली: महाराष्ट्र की बांद्रा पूर्व विधानसभा सीट एक वीआईपी सीट है। इस सीट पर शिवसेना का कब्जा रहा है। लेकिन, इस बार उम्मीदवार बदलना शिवसेना को भारी पड़ गया। कांग्रेस प्रत्याशी जीशान बाबा सिद्दीकी ने शिवसेना के उम्मीदवार विश्वनाथ पांडुरंग महादेश्वर को 5790 वोटों से चुनाव में मात दे दी। कांग्रेस के जीशान बाबा सिद्दीकी ने मतगणना शुरू होने के साथ ही बढ़त बना ली थी, जो शाम होते-होते उनकी जीत में बदल गई।
चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, शिवसेना के प्रत्याशी विश्वनाथ पांडुरंग महादेश्वर को पछाड़कर कांग्रेस के जीशान बाबा सिद्दीकी ने 38309 वोट हासिल किए जबकि विश्वनाथ पांडुरंग को 32476 वोट ही मिले। वहीं, इस सीट पर 10652 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर MNS प्रत्याशी अखिल अनिल चित्रे रहे। बता दें कि 2014 में बांद्र पूर्व सीट पर शिवसेना के प्रकाश बाला सावंत ने भारी मतों से जीत दर्ज की थी।
प्रकाश को 41388 वोट मिले थे जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी प्रत्याशी कृष्ण परकार को 25791 वोट मिले थे। प्रकाश बाला सावंत ने 15597 वोटों से जीत प्राप्त की थी। 2014 में बांद्रा पूर्व सीट पर तीसरे नंबर पर एआईएमआईएम के खान राहेबर सिराज रहे थे जिन्हें 23976 वोट मिले थे।