नई दिल्ली: महाराष्ट्र की सियोन कोलिवाड़ा विधानसभा सीट एक वीआईपी सीट है। इस सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी कैप्टन तमिल सेल्वन का मुकाबला कांग्रेस के प्रत्याशी गणेश कुमार यादव के साथ था, जिसे सेल्वन ने जीत लिया है। मतगणना शुरू होने के साथ ही आए शुरुआती रुझानों से ही यह मुकाबला एकतरफा लगने लगा था। फिर, जैसे-जैसे गिनती आगे बढ़ी बीजेपी प्रत्याशी कैप्टन तमिल सेल्वन के पक्ष वाले रुझान उनकी जीत में बदलने लगे और फिर अंत में कैप्टन तमिल सेल्वन 14225 वोटों से जीत गए।
भाजपा प्रत्याशी कैप्टन तमिल सेल्वन की जीत के साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी गणेश कुमार यादव दूसरे नंबर पर रहे। बता दें कि 2014 में भी सियोन कोलिवाड़ा सीट पर बीजेपी के तमिल सेल्वन ने जीत हासिल की थी। सेल्वन को 40869 वोट मिले थे जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी शिवसेना प्रत्याशी सतमकर मंगेश श्रीधर को 37131 वोट मिले थे। तमिल सेल्वन ने 3738 वोटों से जीत प्राप्त की थी।
2014 में सियोन कोलिवाड़ा सीट पर तीसरे नंबर पर कांग्रेस के शेट्टी जगन्नाथ रहे थे जिन्हें 23107 वोट मिले थे वहीं चौथे नंबर पर रहे राकांपा प्रत्याशी प्रसाद मिनेष को 11769 वोट मिले थे। 2014 में भाजपा और शिवसेना ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था लेकिन बाद में सरकार एक साथ बनाई थी।