Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव 2019
  4. शिवसेना नेता के गठबंधन तोड़ने वाले बयान पर संजय राउत की प्रतिक्रिया, कहा-‘उन्होंने गलत नहीं कहा’

शिवसेना नेता के गठबंधन तोड़ने वाले बयान पर संजय राउत की प्रतिक्रिया, कहा-‘उन्होंने गलत नहीं कहा’

शिवसेना नेता संजय राउत ने अपनी पार्टी के नेता दिवाकर रावते के उस बयान का समर्थन किया है जिसमें रावते ने गठबंधन तोड़ने की बात कही थी

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : September 19, 2019 11:49 IST
Sanjay Raut reaction on Diwakar Raote alliance break statement
Sanjay Raut reaction on Diwakar Raote alliance break statement

मुंबई। शिवसेना नेता संजय राउत ने अपनी पार्टी के नेता दिवाकर रावते के उस बयान का समर्थन किया है जिसमें रावते ने गठबंधन तोड़ने की बात कही थी। रावते के बयान पर संजय राउत ने कहा कि आधी-आधी सीटों का फार्मुला भाजपा अध्यक्ष और अमित शाह और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी मे तय हुआ था, ऐसे में उनका (रावते) बयान गलत नहीं है। हालांकि संजय राउत ने अपनी प्रतिक्रिया में यह भी कहा कि चुनाव भाजपा के साथ मिलकर ही लड़ा जाएगा।

दिवाकर रावते ने एक मराठी टीवी चैनल को कहा था कि शिवसेना महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों में से 144 सीटों पर चुनाव लड़ना चाह रही है, अगर भाजपा ने शिवसेना को बराबर सीटें नहीं दीं तो भाजपा और शिवसेना का गठबंधन टूट सकता है।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी के बीच सीटों का बंटवारा अभी तक नहीं हो सका है। 2014 के विधानसभा चुनावों में भी दोनो दलों ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था लेकिन बाद में सरकार बनाने के लिए दोनो दल फिर से मिल गए थे। इस साल हुए लोकसभा चुनावों में दोनो दलों ने एकसाथ मिलकर चुनाव लड़ा है।

2014 में महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों में से शिवसेना ने 282 और भारतीय जनता पार्टी ने 260 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे। बाद में जब चुनाव परिणाम आए तो भारतीय जनता पार्टी की 122 सीटों पर जीत हुई जबकि शिवसेना के 63 विधायक जीते थे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement