Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव 2019
  4. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: राज्‍य के कई हिस्‍सों में हो रही है बारिश, मतदान पर पड़ सकता है असर

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: राज्‍य के कई हिस्‍सों में हो रही है बारिश, मतदान पर पड़ सकता है असर

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को मतदान जारी है। इसी बीच कई क्षेत्रों में बारिश की फुहारें पड़ रही हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 21, 2019 11:42 IST
maharashtra polls - India TV Hindi
maharashtra polls 

मुंबई। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को मतदान जारी है। इसी बीच कई क्षेत्रों में बारिश की फुहारें पड़ रही हैं। पुणे सहित पश्चिम महाराष्‍ट्र के कोंकण आदि इलाकों में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है। बारिश के चलते लोगों को मतदान में मुश्किलें आ रही हैं। लातूर में कई लोग छतरी लगाकर वोटिंग करने पहुंचे। वहीं ग्रामीण इलाकों में लोगों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कोंकण महाराष्ट्र, पश्चिमी तथा दक्षिणी मध्य हिस्सों, मराठवाड़ा क्षेत्र के लातूर और उस्मानाबाद जिलों में सुबह से हल्की बूंदा बांदी हो रही है। मुंबई और उपनगरीय क्षेत्रों में दो दिन से बूंदा बांदी हो रही थी। आज सुबह से आसमान में बादल छाए रहे और इस बीच मतदान भी जारी रहा। मौसम विभाग ने सोमवार को रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, पुणे, कोल्हापुर, सतारा, सांगली, सोलापुर, बीड तथा उस्मानाबाद जिलों में कुछ-कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश का अनुमान जताया है। 

हालांकि पिछले हफ्ते मौसम विभाग ने कहा था कि दक्षिण-पश्चिमी मानसून पूरी तरह जा चुका है लेकिन अब कहा है कि फिलहाल हो रही बारिश की वजह महाराष्ट्र के दक्षिण तट पर बनी चक्रवाती परिस्थितियां हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement