Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव 2019
  4. युवा जब नौकरी मांगते हैं, तब मोदी सरकार उनसे चांद की ओर देखने को कहती है: राहुल गांधी

युवा जब नौकरी मांगते हैं, तब मोदी सरकार उनसे चांद की ओर देखने को कहती है: राहुल गांधी

राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री देश के सामने मौजूद वास्तविक मुद्दों पर चुप्पी साधे हुए हैं। राहुल ने संभवत: ‘चंद्रयान 2’ मिशन का संदर्भ देते हुए कहा, ‘‘इसरो को कांग्रेस ने बनाया था। रॉकेट दो दिन में नहीं गया, सालों लगे हैं।

Reported by: Bhasha
Updated : October 13, 2019 23:21 IST
Rahul Gandhi
Image Source : PTI महाराष्ट्र की एक चुनावी सभा में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

लातूरकांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को भाजपा सरकार पर करार प्रहार करते हुए आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य मुद्दों से लोगों का ध्यान भटका रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब युवा नौकरी मांगते हैं, तब उनसे कहा जाता है कि ‘चांद की ओर देखो’। राहुल ने ‘‘अर्थव्यवस्था में गिरावट’’ जैसे ‘‘वास्तविक मुद्दों’’ से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए मीडिया पर भी आरोप लगाया।

अर्थव्यवस्था की स्थिति और बेरोजगारी को लेकर उठाए सवाल

उन्होंने यहां एक चुनाव रैली में दावा किया कि देश में कई कारखाने बंद होने के लिए जिम्मेदार कारणों में एक कारण ‘‘विभाजनकारी राजनीति’’ भी है। एक ओर जहां भाजपा 21 अक्टूबर को महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रचार में जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा वापस लेने के केंद्र सरकार के फैसले और राष्ट्रवाद का मुद्दा उठा रही है। वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस नेता अर्थव्यवस्था की स्थिति और बेरोजगारी को लेकर मोदी और शाह पर निशाना साधा।

मौजूद वास्तविक मुद्दों पर चुप्पी साधे हुए हैं पीएम मोदी - राहुल गांधी

राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री देश के सामने मौजूद वास्तविक मुद्दों पर चुप्पी साधे हुए हैं। राहुल ने संभवत: ‘चंद्रयान 2’ मिशन का संदर्भ देते हुए कहा, ‘‘इसरो को कांग्रेस ने बनाया था। रॉकेट दो दिन में नहीं गया, सालों लगे हैं। उसका फायदा जरूर नरेंद्र मोदी जी उठा रहे हैं मगर चांद पर रॉकेट भेजने से हिंदुस्तान के युवाओं के पेट में भोजन नहीं जाएगा।’’ हालांकि, इस उपलब्धि के लिये उन्होंने इसरो की सराहना की।

महाराष्ट्र में लातूर जिले की औसा विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार के लिये एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी और अमित शाह का वास्तविक उद्देश्य लोगों का ध्यान कॉर्बेट पार्क, चांद, चीन, पाकिस्तान, जापान और कोरिया तथा अन्य मुद्दों की ओर भटकाना है। वे देश के समक्ष मौजूद असल मुद्दों पर चुप्पी साधे हुए हैं।’’

पिछले 40 वर्षों में बेरोजगारी अपने उच्चतम स्तर पर: राहुल

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले 40 वर्षों में बेरोजगारी अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। देश में दो हजार से अधिक कारखाने बंद हो गये हैं। ऑटोमोबाइल सेक्टर तबाह हो गया है।’’ उन्होंने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री के गृह राज्य गुजरात में कपड़ा और हीरा उद्योगों के ‘‘संकट’’ के बारे में पता चला है।

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘हाल में मेरी गुजरात की यात्रा के दौरान, मुझे कपड़ा और हीरा उद्योगों की समस्याओं के बारे में पता चला, लेकिन मीडिया इस संबंध में एक शब्द भी नहीं बोल रहा है। कोई भी नरेन्द्र मोदी पर सवाल नहीं उठायेगा। आपको बारीकी से देखना चाहिए कि वास्तव में क्या हो रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यदि आप देश के किसी भी कोने में लोगों के सामने आने वाली मौजूदा समस्याओं के बारे में पूछते हैं, तो जवाब मिलेगा ‘तबाह किसान और बेरोजगारी’। यदि आप किसानों से उनकी स्थिति के बारे में पूछते हैं, तो उनका जवाब होगा: मोदी जी ने हमें तबाह कर दिया।’’

‘‘15 अमीर लोगों’’ का 5.5 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ- राहुल

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने ‘‘15 अमीर लोगों’’ का 5.5 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया। जबकि मनरेगा जैसी ग्रामीण रोजगार योजनाओं के लिये सिर्फ 35,000 करोड़ रुपये की जरूरत है। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि यदि कोई किसान कर्ज नहीं चुका पाता है तो उसे जेल भेज दिया जाता है लेकिन वहीं दूसरी ओर बड़े उद्योगपतियों के बकाया ऋण को एनपीए (गैर-निष्पादित संपत्तियां) घोषित किया जा रहा है और ‘‘इस तरह के कॉरपोरेट घरानों के लिए बैंक एक बार फिर अपने दरवाजे खोल रहे हैं।’’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail