Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव 2019
  4. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: पीएम मोदी बृहस्पतिवार को नासिक में रैली को करेंगे संबोधित

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: पीएम मोदी बृहस्पतिवार को नासिक में रैली को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को नासिक में एक रैली को संबोधित कर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के चुनाव प्रचार अभियान का आगाज़ करेंगे। 

Reported by: Bhasha
Published on: September 18, 2019 23:54 IST
Narendra Modi- India TV Hindi
Narendra Modi

मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को नासिक में एक रैली को संबोधित कर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के चुनाव प्रचार अभियान का आगाज़ करेंगे। मोदी उत्तर महाराष्ट्र में नासिक की एक दिन की यात्रा करेंगे, जहां वह ‘महाजनादेश यात्रा’ की समापन रैली को संबोधित करेंगे। यह यात्रा मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने शुरू की थी। फड़णवीस ने बीते पांच साल में अपनी सरकार के कामकाज से जनता को रू-ब-रू कराने के लिए विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की यात्रा की। 

महाराष्ट्र में अगले महीने चुनाव होने की संभावना है। भाजपा सूत्रों ने बताया कि इस बात की उम्मीद है कि मोदी नासिक शहर के लिए ‘‘मेट्रो निओ’ परियोजना से संबंधित कोई घोषणा कर सकते हैं। पार्टी नेताओं को ग्रामीण महाराष्ट्र के लिए फसल कर्ज माफी जैसी कुछ घोषणाओं की भी उम्मीद है। यात्रा के बुधवार शाम नासिक पहुंचने के बाद फड़णवीस ने कहा, ‘‘ महाजनादेश यात्रा कल खत्म हो रही है और महाविजय यात्रा शुरू हो रही है।’’ 

भाजपा के एक प्रवक्ता ने बताया कि मोदी बृहस्पतिवार को होने वाली रैली के माध्यम से विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का विमर्श का मुद्दा तय करेंगे। इस बीच, फड़णवीस के काफिले के शहर में पहुंचते ही राकांपा और मनसे के कार्यकर्ताओं ने उन्हें काले झंडे दिखाए। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement